Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अधिकारी करें पूरी निष्ठा के साथ कार्य: धीरेंद्र खडग़टा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 2 सितंबर: लगातार हो रही बारिश और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आमजन को राहत पहुंचाने के उद्वेश्य से नगर निगम फरीदाबाद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एफएमडीए और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की संयुक्त टीम ने निगम आयुक्त के नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया।

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद की प्रशासक अनुपमा अंजली ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर सैक्टर-28 मैट्रो स्टेशन के समीप पिलर नंबर-630 के पास जलभराव की गंभीर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत जलभराव की निकासी करने और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां से गुजरने वाली स्ट्रांग वाटर लाइन की तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए और कहा कि क्लार्क के आस-पास भरे हुए पानी को तुरंत स्टॉर्म वॉटर लाइन में डाला जाए ताकि मैट्रो पिलर को भी कोई नुकसान न पहुंचे साथ ही आस-पास के क्षेत्र में विशेष सफाई करवाई जाए।

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने स्पष्ट कहा कि बारिश के मौसम में कहीं भी जलभराव की समस्या आमजन के लिए परेशानी का कारण नहीं बननी चाहिए।

इस संदर्भ में नेशनल हाईवे और स्टॉर्म वाटर लाइन से संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के साथ-साथ अन्य प्रमुख मार्गों पर भी जहां-जहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, वहां त्वरित कार्यवाही की जाए ताकि यातायात और स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने सैक्टर-28 क्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों पर चलाए गए 11 सप्ताह के हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चल रही सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने सफाई कर्मियों को सक्रिय रहते हुए बारिश के मौसम में नालों और जल निकासी की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में निगम का सहयोग करें।

इस मौके पर नगर-निगम के इंजीनियरिंग के अधिकारी, नेशनल हाईवे के इंजीनियर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के इंजीनियरिंग, एफएमडीए के अधिकारी मौजूद रहे।



Related posts

लूट व धांधली का अड्डा बने हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड को बर्खास्त कर चेयरमैन व सदस्यों के खिलाफ दर्ज हो FIR: सुरजेवाला

Metro Plus

समाजसेवा में नहीं आतंक फैलाने में नाम है राजेश भाटिया का

Metro Plus

FMS स्कूल के किडिज World ने मनाया ईद का पर्व

Metro Plus