Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जनसेवा को प्राथमिकता देने के लिए प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा: मुख्यमंत्री नायब

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Chandigarh, 6 सितंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। इस दौरान जनसेवा के अनेक कार्यक्रम, लाभकारी योजनाएं, स्वच्छता अभियान सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के अन्य संकल्पों को फलीभूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज यहां विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्रीगण भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े और कार्यक्रमों के संबंध में अपने सुझाव सांझा किए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन-कल्याण के लिए नई-नई योजनाएं और प्रकल्प लागू किए गए हैं जिनका आज देश की जनता को लाभ मिल रहा है। इसी सोच और ध्येय के साथ प्रधानमंत्री के जीवन दर्शन से प्रेरित होकर सेवा पखवाड़े के दौरान जनता के बीच सेवाभाव को बढ़ाया जाएगा। हम सभी को मिलकर सेवा पखवाड़ा को सफल बनाना है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग पखवाड़े की पूरी तैयार करें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा जांच शिविर आयोजित करेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए तथा अन्य विभागों द्वारा सफाई अभियान व श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान शिविर, प्लास्टिक मुक्त अभियान, पौधारोपण और गरीबों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को जमीन स्तर पर पहुंचाने के लिए सेवा पखवाड़ा के दौरान विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करें और इन आयोजनों में अधिक से अधिक जन-भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अनेक परियोजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, ऐसी परियोजनाओं की सूची बनाएं ताकि सेवा पखवाड़ा के दौरान इन्हें जनता को समर्पित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग दो सप्ताह से अधिक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के दौरान हर विभाग प्रत्येक जिले में एक बड़ा आयोजन करे। साथ ही पूरे प्रदेश में सभी विभाग सम्मिलित रूप से कार्यक्रमों का आयोजन भी करें। पखवाड़ा का उद्देश्य जनसेवा को प्राथमिकता देना है। इसलिए सभी कार्यक्रमों में जन-कल्याण और जनसेवा को सर्वोपरि रखा जाए।

बैठक में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों ने पखवाड़ा के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक का संचालन सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग ने किया।

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह एवं राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Related posts

मॉर्डन बी.पी. स्कूल की छात्रा नितिका गौतम ने मेहंदी प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान: सोलो गान में डायनेस्टी इंटरनेशनल को मिला दूसरा स्थान

Metro Plus

Manav Rachna के छात्रों की आज पूरे विश्व में है छाप: अमित भल्ला

Metro Plus

जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने किया एक मीटिंग का आयोजन

Metro Plus