स्वच्छता अपनाओ-बीमारी भगाओ की ली शपथ,
छात्र-छात्राएं जिम्मेवार नागरिक बनकर स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा में करें योगदान : धीरेंद्र खड़गटा निगमायुक्त
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 8 सितंबर: कुंदन ग्लोबल स्कूल सेक्टर-89 के छात्रों ने निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा से मुलाकात कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की। इस दौरान छात्रों ने प्लास्टिक प्रदूषण, स्वच्छता एवं पुनर्चक्रण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अपने कार्यालय में छात्रों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और उसके विकल्पों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही आने वाले समाज की दिशा तय करती है, ऐसे में बच्चों का स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाना अत्यंत सराहनीय है।
इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने निगम के कांफ्रेंस हॉल में स्वच्छता अपनाने की शपथ भी ली कि वे अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस मौके पर निगम के स्पेशल ऑफिसर (सैनिटेशन) एशवीर सिंह ने सभी स्कूल छात्र-छात्राओं के साथ अपने आसपास के क्षेत्र को किस प्रकार स्वच्छ रख सकते हैं, अपने घर आंगन को किस प्रकार प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं, इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की।
स्कूली बच्चों के साथ स्कूल डायरेक्टर श्रीमती कमल अरोड़ा भी मौजूद रही। उन्होंने भी निगम अधिकारियों को आश्वासन दिया कि जागरूकता अभियान चलाता रहेगा। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे जिम्मेदार नागरिक बनकर स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा में योगदान दें।

