Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निगम कमिश्रनर ने किस जेई को किया सस्पेंड? SDO को भी कारण बताओ नोटिस किया जारी, पढ़े पूरी रिपोर्ट!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 8 सितंबर: नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने गांव बुढ़ेना स्थित बूस्टिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ ओल्ड जोन के जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा कोबूस्टिंग स्टेशन पर लापरवाही दिखाई दी। बूस्टिंग स्टेशन परिसर में गंदगी के ढेर और मेन ढक्कन भी खुले होने के साथ-साथ अन्य लापरवाही यहां देखने को मिली।

इस पर उन्होंने संबंधित जेई को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही संबंधित एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा सहीत अन्य अधिकारीगण लगातार हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए मैदान में है लगातार शहर के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ताकि स्वच्छता अभियान सफल होने के साथ-साथ फरीदाबाद स्वच्छता में नंबर वन बन सके। इसके अलावा निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बायपास रोड़ और मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे के साथ स्थित कूड़ा क्लेशन प्वाइंट का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक अनुपमा अंजली सहित इंजीनियरिंग विंग और सफाई विंग के अधिकारी मौजूद रहे।

निगम आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि सफाई व्यवस्था और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

HSVP के सभी सैक्टर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश: अनुपमा अंजली प्रशासक HSVP

इस मौके पर हरियाणा शहरी प्राधिकरण की प्रशंसक अनुपमा अंजलि ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी सैक्टर एरिया में विशेष सफाई अभियान के माध्यम से सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखें ताकि हरियाणा सरकार का स्वच्छता अभियान सफल हो सके और फरीदाबाद को सबसे सुंदर शहर बनाया जा सके।



Related posts

विकास चौधरी की शोक सभा आज 7 जुलाई को

Metro Plus

FMS के kids world द्वारा सिंह सभा गुरूद्वारा का दर्शन किया गया

Metro Plus

जाट समाज द्वारा मनीष नरवाल को सम्मानित किया गया

Metro Plus