Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने महिलाओं के स्तन कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी जांच शिविर का आयोजन किया।

महिलाओं में बढ़ते स्तन कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी जांच शिविर अनूठी पहल: अनु वशिष्ठ

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

पलवल, 16 सितंबर: जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने महिलाओं के लिए स्तन कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी जांच और अन्य जांच के लिए पंजाबी धर्मशाला में सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी डॉ० हरीश कुमार वशिष्ठ के कुशल निर्देशन अनुसार और सचिव बिजेंद्र सोरोत की देख-रेख में में इस शिविर को सफल बनाया गया।

यह शिविर रोटरी क्लब पलवल सिटी एवं सम्भार्य फाउंडेशन, पलवल के सहयोग से लगाया गया। शिविर का उद्वघाटन पलवल से चेयरपर्सन जिला रेडक्रॉस सोसायटी अनु वशिष्ठ द्वारा किया गया। मैमोग्राफी जांच शिविर की अध्यक्षता सचिव बिजेंद्र सोरोत और रोटरी क्लब से दीपिका शर्मा ने की।

इस मौके पर चेयरपर्सन अनु वशिष्ठ ने बताया कि आजकल महिलाओं में स्तन कैंसर की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसकी समय पर जांच के लिए प्रशासन एवं रोटरी क्लब द्वारा मैमोग्राफी टेस्ट के लिए यह जांच शिविर लगाया गया है। समय से स्तन कैंसर का पता चल जाने से महिलाएं समय से अपना इलाज करा सकती हैं। भविष्य में संभव हुआ तो रेडक्रॉस सोसायटी इस प्रकार के कैंप में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लगाए जाने वाले टीके भी लगवाएगी।

इस अवसर पर सचिव रेडक्रॉस सोसायटी बिजेंद्र सोरोत ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्वेश्य महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में भी जागरूक करना था कि किस तरीके से महिलाएं इस बीमारी से अपना बचाव एवं देखभाल कर सकती है। रोटरी क्लब पलवल सिटी की पूर्व प्रधान कुसुम सिंह ने आश्वासन दिया कि उनका क्लब जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल के सहयोग से भविष्य में भी जन सामान्य हेतु अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए तत्पर रहेगा। जांच के लिए रोटरी क्लब पलवल सिटी द्वारा रोहतक से मैमोग्राफी बस मंगवाकर 35 से 70 वर्ष के आयु वर्ग की 32 महिलाओं की जांच की गई। इस कैंप में महिलाओं की स्क्रीनिंग कोमल और मोनिका द्वारा की गई।

इस अवसर पर सम्भार्य फाउंडेशन द्वारा सामान्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें 83 लोगों का बीपी, शुगर और आंखों की जांच मुफ्त में की गई। सम्भार्य की टीम में तेजराम, डॉ० रविता, मनीषा और निखिल ने महिलाओं का चिकित्सक के परामर्श अनुसार खून के नमूने लेकर जांच की तथा फाउंडेशन की तरफ से मुफ्त दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई। कैंप में पंजाबी धर्मशाला के कोषाध्यक्ष पंकज विरमानी, अभिषेक देशवाल, रोटरी क्लब से पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह, कुसुम, प्रीति गर्ग, सोनू गर्ग, सोनू सिंगला, सुषमा एवं रेडक्रॉस सोसाइटी से अंजली भयाना, लेखाकार, नीतू सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, भोजपाल, हेमवती, आरती, सूर्यकांत, उषा, भूरी, ममता और अशोक आदि का सराहनीय योगदान रहा।

भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाएं रखें अपनी सेहत का ध्यान: चेयरपर्सन अनु वशिष्ठ

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की चेयरपर्सन अनु वशिष्ठ द्वारा बताया गया कि आजकल महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या बढ़ती जा रही है जिसकी समय पर जांच होनी अनिवार्य है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत की देखभाल करनी चाहिए।


Related posts

जनता से किए हर वादे को पूरा किया जायेगा: विपुल गोयल

Metro Plus

फौगाट स्कूल में प्रदीप राणा ने की सिलाई मशीन वितरित

Metro Plus

FMS का छात्र आदर्श सिंह जूनियर शूटिंग विश्व कप में चयनित

Metro Plus