Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

कौन सा स्कूल बना Education World रैंकिंग में नंबर-1

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad, 16 सितंबर
: शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्व सरस्वती ग्लोबल स्कूल ने एक अहम उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में प्रकाशित Education World India School Rankings में यह स्कूल पूरे भारत में नंबर-2 व ग्रेटर फरीदाबाद में नंबर-1 प्राइवेट को-एजुकेशनल-डे स्कूल के रूप में स्थान प्राप्त कर चुका है। यह उपलब्धि स्कूल के शिक्षण नवाचार, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, डिजिटल शिक्षा और समर्पित नेतृत्व का परिणाम है।

  • रैंकिंग में शामिल प्रमुख मानदंड:-
    Education World
    की रैंकिंग प्रक्रिया में निम्नलिखित पहलुओं को मापा जाता है:
  1. नेतृत्व और प्रशासन
  2. शैक्षणिक नवाचार
    3.छात्र-संवर्धन प्रक्रिया
  3. आधारभूत संरचना
  4. डिजिटल शिक्षा का उपयोग
    6.सामाजिक और नैतिक शिक्षा
    इन सभी क्षेत्रों में सरस्वती ग्लोबल स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है।

भविष्य की दिशा-डिजिटल और ग्लोबल शिक्षा:-
सरस्वती ग्लोबल स्कूल का लक्ष्य विद्यार्थियों को केवल बोर्ड परीक्षा में सफलता दिलाना नहीं बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना भी है।
स्कूल में आधुनिक डिजिटल शिक्षण उपकरण और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार शैक्षणिक पद्वतियां लागू की जाती हैं। साथ ही संस्कार और खेलकूद पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि हर बच्चा संपूर्ण रूप से विकसित हो।

  • अधिक जानकारी और संपर्क के लिए विजिट करें:-
    https://saraswatiglobalschool.com/
  • नोट: यह उपलब्धि फरीदाबाद के शिक्षा क्षेत्र में एक प्रेरक उदाहरण बन चुकी है।


Related posts

एशियन हॉस्पिटल के डा० पांडे का छीना जा सकता है पदमश्री अवार्ड! जानिए कैसे?

Metro Plus

प्रयास संस्था द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को हाथ का हुनर सिखाना प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया कार्यक्रम में सहयोगी कदम

Metro Plus

अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर और आर्किटेक्ट होंगे ब्लैकलिस्ट, कसा जाएगा MCF का शिकंजा?

Metro Plus