Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीय

यौन शोषण का आरोपी बाबा चैतन्यानंद गिरफ्तार, फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
New Delhi/Agra, 28 सितंबर:
कॉलेज की 17 छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से गिरफ्तार कर ही लिया। वह शनिवार शाम से इसी होटल में ठहरा हुए था। होटल के कमरे में 15 मिनट तक पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस उसे दिल्ली ले आई। चैतन्यानंद को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद से ही चैतन्यानंद फरार चल रहा था। पुलिस ने चैतन्यानंद से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड भी बरामद किए हैं। इसका पूरा नाम बाबा चैतन्यानंद सरस्वती (Chaitanyananda Saraswati) उर्फ पार्थ सारथी है।

बाबा की गिरफ्तारी में मिले दो फर्जी विजिटिंग कार्ड:-
दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के पास से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड भी बरामद किए हैं। पहला विजिटिंग कार्ड संयुक्त राष्ट्र का है, जिसके अनुसार, बाबा ने खुद को संयुक्त राष्ट्र में स्थायी राजदूत बताया है।

दूसरे विजिटिंग कार्ड के अनुसार, बाबा ने खुद को ब्रिक्स देशों के संयुक्त आयोग का सदस्य और भारत का विशेष दूत बताया है।

बता दें कि दिल्ली के नामी-गिराम श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SriSIIM) में पढ़ने वाली 17 छात्राओं ने बाबा चैतन्यानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद से ही वह फरार चल रहा था। आज रविवार, 28 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के आगरा में एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों के मुताबिक बाबा चैतन्यानंद को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। बाबा के खिलाफ दर्ज FIR के मुताबिक वह कथित तौर पर छात्राओं को देर रात अपने क्वार्टर/कमरे में आने के लिए मजबूर करता था और उन्हें अश्लील मैसेज तक भेजता था।

मामले की शुरुआत कहाँ से हुई?:-
बीते 4 अगस्त को पीए मुरली नाम के व्यक्ति ने दिल्ली के वसंतकुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में चैतन्यानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया कि वे मुरली श्री श्रंगेरी मठ और उससे जुड़ी जमीनों के संचालन को देखते हैं।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि चैतन्यानंद सरस्वती ने SRISIIM में पढ़ने वाली 32 छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया है क्योकि उक्त इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर था। पीड़ित छात्राएं इस इंस्टीट्यूट में EWS कोटे से स्कॉलरशिप पर मैनेजमेंट में PG डिप्लोमा की पढ़ाई करती हैं। वसंतकुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने स्वामी पर अभद्र भाषा, अश्लील वॉट्सऐप मैसेज और यौन शोषण के आरोप लगाए थे। पीड़िताओं ने यह भी बताया था कि संस्थान में कार्यरत कुछ महिला फैकल्टी और
एडमिनिस्ट्रेशन के लोगों ने स्वामी के दबाव में आकर उनकी मांगों का पालन करने के लिए उन्हें मजबूर भी किया।

वहीं, इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर बाबा पर लगे इन गंभीर आरोपों के बाद श्रृंगेरी मठ प्रशासन ने चैतन्यानंद को डायरेक्टर के पद से हटा दिया और पुलिस ने उन्हें देश से भागने से रोकने के लिए लुक-आउट नोटिस जारी कर दिया।

बाबा चैतन्यानंद का विवादों से पुराना नाता:-
यह पहली बार नहीं है जब चैतन्यानंद पर आपराधिक आरोप लगे हों। बाबा के खिलाफ साल 2009 में दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद साल 2016 में भी बाबा चैतन्यानंद के खिलाफ वसंत कुंज में एक महिला के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की गई थी।

बाबा के पास मिली 9 फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट:-
जांच के दौरान SRISIIM के बेसमेंट में पुलिस को एक वॉल्वो कार भी खड़ी मिली थी। इस कार पर जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी हुई थी। ये भी खुलासा हुआ कि इस कार को बाबा चैतन्यानंद इस्तेमाल करता था। इसके अलावा पुलिस को अभी तक कुल 9 जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद हुई हैं।


Related posts

विकलांगजन भी हैं हमारे समाज का अभिन्न अंग: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस

Metro Plus

KL Mehta स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus