NCC के कमांडिंग ऑफिसर ने स्कूल प्रबंधन को सौंपा अथॉरिटी लेटर
मैट्रो प्लस से सागर कुमार की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अक्टूबर: सेक्टर-56 राजीव कॉलोनी स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में NCC गर्ल्स बटालियन को मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में NCC के कमांडिंग आफिसर कर्नल अजय बिष्ट ने स्कूल के निदेशक डॉ. सतीश फोगाट को अथॉरिटी लेटर सौंपा।
अजय बिष्ट ने कहा कि NCC कैडेट को तैयार करना एक विशेष जिम्मेदारी है, जिसमें राष्ट्र की सेवा का भाव भी छुपा होता है। इसलिए फोगाट स्कूल बधाई का पात्र है कि उन्हें देश की सेवा का एक अवसर मिल रहा है। हमें उम्मीद है कि वह कैडेट पर विशेष ध्यान देंगे और हम मिलकर देश को अच्छे सैनिक और नागरिक दे सकेंगे।
सेक्टर-29 में आयोजित 10 दिवसीय NCC गर्ल्स कैंप में डॉ. सतीश फोगाट एवं प्रिंसिपल निकेता फोगाट ने यह अथॉरिटी लेटर प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ. फौगाट ने बताया कि वह NCC गर्ल्स बटालियन की जिम्मेदारी प्राप्त कर बहुत खुश हैं। इसके तहत उन्हें 50 बच्चियों को NCC कैडेट बनाने की जिम्मेदारी मिली है। इसमें शामिल होने वाली लड़कियां बड़े होकर आर्मी में शामिल हो सकेंगी। आने वाले समय में हम वायुसेना और जल सेना के लिए भी बटालियन की मंजूरी लेने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां इस ट्रेनिंग का हिस्सा होकर फौज में शामिल हो सकेंगी और आत्मनिर्भर होकर देश की तरक्की और सुरक्षा में भी भागीदारी कर सकेंगी। इसके साथ-साथ उनके स्कूली जीवन में भी अनुशासन आएगा, जिसका उन्हें पूरे जीवन लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर प्रिंसिपल निकेता फौगाट ने बताया बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आज हमें एनसीसी की गर्ल्स बटालियन की जिम्मेदारी मिली है तो इसमें भी हमारी बेटियां शामिल होकर अपनी क्षमता को साबित करके दिखाएंगी।