Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Metro News, 8 सितंबर: डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय कन्या दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य, कविता-पाठ, भाषण और पोस्टर प्रदर्शनी प्रस्तुत कर समाज में बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा ने कहा कि कन्या केवल परिवार ही नहीं, पूरे समाज की शक्ति है। जब हम एक बेटी को पढ़ाते हैं, तो हम आने वाली पीढिय़ों को भी शिक्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि जब मां-बाप अपने बेटियों को अच्छी शिक्षा न देकर अन्याय करते है तब उनके साथ हर जगह अन्याय होता है। और उन्हें चुपचाप सहना पड़ता है। हर मां को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी बेटी पढ़ेगी और रूढि़वादी विचारों के जंजीरों को तोड़कर आगे बढ़ेगी। शिक्षा में इतनी ताकत है कि हर बालिका को उसका सम्मान और अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाएगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि हर बेटी को समान अवसर और सम्मान प्रदान किया जाएगा।