Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है विकसित भारत पदयात्राएं: गौरव गौतम

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 13 अक्टूबर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा MY Bharat के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्वेश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता की भावना तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करना है। यह जानकारी युवा सशक्तिकरण विभाग एवं खेल मंत्री गौरव गौतम ने सैक्टर-16 स्थित मैगपाई टूरिज्म परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

इस मौके पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है, जिसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। विशेष रूप से अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंत्रालय ने 6 अक्टूबर 2025 को Sardar@150 Unity March की शुरूआत की। जो भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना का संदेश फैलाने का माध्यम बनेगा। जिस तरह सरदार पटेल ने बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी, और युवाओं को एक भारत, श्रेष्ठ भारत तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ० मनसुख मांडविया द्वारा MY Bharat पोर्टल पर किया गया। डिजिटल चरण के अंतर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और Sardar@150 Young Leaders Program जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत चुने गए 150 युवा नेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

अभियान के दो प्रमुख चरण निर्धारित किए गए हैं:-

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि पहला चरण 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक चलेगा। जिसके अंतर्गत देशभर के जिलों में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इनसे पूर्व स्थानीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी, स्वदेशी मेला तथा अन्य जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी। साथ ही स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस मौके पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि दूसरा चरण 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें 152 किलोमीटर की राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार पटेल के जन्म स्थान करमसद से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडि़य़ा तक निकाली जाएगी। यात्रा मार्ग में 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक उत्सव और सरदार गाथा जैसे विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस ऐतिहासिक पहल के लिए सभी पंजीकरण MY Bharat पोर्टल (https://mybharat.gov.in/pages/unitymarch) पर किए जा रहे हैं। देशभर के युवाओं से आग्रह है कि वे इस अभियान में भाग लेकर एक भारत, एकता का भारत के संकल्प को सशक्त बनाएं और राष्ट्र निर्माण की इस प्रेरणादायी यात्रा का हिस्सा बनें।

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Related posts

विद्यासागर स्कूल ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है: ललित नागर

Metro Plus

मीडिया में कॅरियर बनाने के लिए भाषाई कौशल का विकास आवश्यक: प्रो० चौहान

Metro Plus

सैक्टर-10 डीएलएफ में आरएमसी रोड़ के कार्य का किया शुभारंभ

Metro Plus