Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Metro Plus News, 14 अक्टूबर: गांव कौराली में शौर्य चक्र विजेता शहीद देवेंद्र सिंह भाटी की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने शहीद के परिजनों से भी मुलाकात की और देवेंद्र भाटी के सर्वोच्च बलिदान पर देश को फख्र होने की बात कही।
इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम विकसित भारत का सपना संजो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यह कहते हैं कि हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बना लेंगे, तो इसके पीछे अनगिनत शहीदों के उच्चतम बलिदान भी शामिल हैं। जिनकी वजह से आज भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि शहीद देवेंद्र सिंह भाटी पर पूरे क्षेत्र, राज्य और देश को गर्व है। उन्होंने अपने जीवन का उच्चतम बलिदान दिया जिसके लिए सेना ने उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया है। आज जब हम उनकी 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं तो हमें यह याद रखना है कि इस देश की आन बान शान को बचाए-बनाए रखने की जिम्मेदारी अब हमारे ऊपर है। उन्होंने कहा कि गांव में शहीद देवेंद्र सिंह के नाम पर स्थापित सीनियर सेकेंडरी स्कूल और वीर भूमि को देखकर बड़े हो रहे बच्चे निश्चित तौर पर देशभक्ति के जज्बे से भरते होंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि अमर शहीदों की धरती वीरों से कभी खाली नहीं रहेगी।
इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि यह ऐसा समय नहीं है कि कोई राजनीतिक बात की जाए, लेकिन यह तथ्य है कि आज भारत की सेना पीछे के एक दशक के मुकाबले अति आधुनिक हथियारों से लैस है। आज की नरेंद्र मोदी सरकार देश की सैन्य प्रणाली को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है, जिससे देश की सुरक्षा पुख्ता हो रही है। इससे पहले सभी ने हवन में आहुतियां डालीं और शाहिद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर चेयरमैन राजेश्वर, अशोक सरपंच कौराली, शैतान सिंह कैप्टन सोहन पाल सिंह, सूबेदार वेदपाल सिंह, भगत सिंह शहीद के भाई, नेपाल भाटी, करणी सेना के सूरजपाल अम्मू, भाजपा नेता अमन नागर, सोनिया ठाकुर, क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष प्रताप सिंह भाटी, मनवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।





