Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 17 अक्टूबर: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में ईको-फ्रेंडली दिवाली सेलिब्रेशन के साथ रोशनी का त्यौहार बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे स्कूल को दीपों लालटेन और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया जिससे पूरा परिसर खुशियों, एकता और आशा के वातावरण में डूब गया।
इस मौके पर एफएमएस के नन्हें बच्चों ने दीया सजावट, लालटेन बनाना और रंगोली निर्माण जैसी कक्षा गतिविधियों में भाग लिया और एक विशेष असेंबली के अंतर्गत डांस ड्रामा भी प्रस्तुत किया। इस उत्सव को यादगार और विशेष बनाने के लिए सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने अपने-अपने फ्लोर को दयालुता एक बूमरैंग है थीम पर सजाया, वहीं मिडिल विंग के छात्रों ने विविधता में एकता थीम पर रंगोली और कक्षा सजावट प्रतियोगिता में भाग लिया।
छात्रों ने यह साबित कर दिया कि रचनात्मकता और प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने अपनी कृतियों के माध्यम से हरित दिवाली का महत्व समझाया। दयालुता, शांति और विविधता का संदेश दिया और नफरत व हिंसा को दूर करने के उपायों को प्रस्तुत किया। विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों से आए छात्रों ने मिलकर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का सपना साकार करने का प्रयास किया।
इस मौके पर एफएमएस की अकादमिक डॉयरेक्टर शशि बाला और समन्वयकों ने छात्रों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को स्वच्छ दिवाली, स्वस्थ दिवाली और पटाखों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए हरित, स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से दिवाली मनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा इस पूरे आयोजन ने छात्रों और स्टॉफ के दिलों को दीवाली की भावना से भर दिया और सभी ने इस उत्सव का दिल खोलकर आनंद उठाया।