Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

दीन दयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना से कोई पात्र परिवार वंचित न रहे: ADC सतबीर मान

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 24 अक्टूबर: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं के पंजीकरण कार्य की समीक्षा हेतु अतिरिक्त उपायुक्त ADC और SDM फरीदाबाद अमित कुमार ने विभिन्न पंजीकरण शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंजीकरण की प्रक्रिया, दस्तावेज सत्यापन, तथा लाभार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान ADC सतबीर मान ने कहा कि लाड़ो लक्ष्मी योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्वेश्य राज्य की बालिकाओं को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उनके शिक्षित और आत्मनिर्भर बनने के मार्ग को भी मजबूत करती है।

ADC ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी पात्र परिवार को योजना का लाभ पाने से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले अभिभावकों को योजना की शर्तों, लाभों और प्रक्रिया की पूरी जानकारी स्पष्ट रूप से दी जानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।

ADC नेकहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव में जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि शिविरों में आने वाले नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।


Related posts

चेक बाउंस होने पर भी मिलेगा पैसा, कानून में संशोधन का विचार कर रही सरकार

Metro Plus

विपुल गोयल ने सड़क के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

Metro Plus

DLF एसोसिएशन ने प्रोविडेंट फंड PF द्वारा निकासी सीमा 1 लाख रुपए करने पर सरकार का आभार जताया!

Metro Plus