Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मंत्री राजेश नागर ने अनेक स्थानों पर छठ आयोजनों में ली भागीदारी!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 28 अक्टूबर: हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर अनेक स्थानों पर आयोजित समारोह में शामिल होकर छठ व्रतियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि छठ का पर्व लोक आस्था का महापर्व है, जिसे हम सभी को प्रेम एवं सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज शहरों में बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग रहते हैं जो यूपी बिहार से यहां रोजी, रोजगार और उच्च शिक्षा के लिए पहुंचे और उन्होंने शहरों के विकास में अपना योगदान दिया है। इस पर्व पर वह न केवल कठिन व्रत रखते हैं बल्कि अपनी संस्कृति को भी बचा कर रखे हुए हैं। मैं इन सभी को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी पहचान सांस्कृतिक तौर पर सबसे पहले होती है। इसलिए कहा जा सकता है कि छठ पर्व हमारी सांस्कृतिक पहचान का भी पर्व है। सूर्य भगवान को अर्घ देकर आप प्रकृति की पूजा भी करते हैं क्योंकि सब जानते हैं कि प्रकृति के संचालन में सूर्य भगवान का महत्वपूर्ण योगदान है।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित छठ आयोजनों में शामिल होकर लोगों से व्यक्तिगत हाल-चाल जाना। मंत्री राजेश नागर ने लोगों से अपील की कि वह बिहार में चल रहे लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव में भागीदारी अवश्य करें। यदि किन्हीं कारणों से भागीदारी कर नहीं कर पा रहे हैं तो अपने परिजनों को फोन एवं अन्य माध्यम द्वारा संपर्क कर बीजेपी सहित एनडीए के तमाम प्रत्याशियों को जिताने की अपील करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पक्के घाटों के साथ-साथ अस्थाई घाटों की भी बड़ी संख्या में व्यवस्था की है, जिससे कि छठ मनाने पहुंचने वाले व्यक्तियों को कोई दिक्कत ना हो सके। इसी के साथ प्रशासन को भी पूर्व में ही स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वह व्यवस्था को बनाने में सहयोग करें।

राजेश नागर ने सैक्टर-29 के पुल पर आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में भागीदारी की। इसके साथ सूर्या नगर पार्ट 1 सैक्टर-91 एडोर सोसायटी सैक्टर-85 आदि स्थानों पर भी आयोजित समारोहों में भागीदारी कर लोगों को छठ की शुभकामनाएं दीं।



Related posts

Demonitization को लेकर ग्रेड कोलम्बस स्कूल में अंर्त-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus

धर्म का रास्ता समाज सेवा का सबसे उत्तम रास्ता है: विपुल गोयल

Metro Plus

लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या को लेकर नर्सिंग होम्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने किया विरोध प्रदर्शन!

Metro Plus