Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रजिस्ट्री करवाने के लिए अब लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर! जाने क्यों?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 3 नवंबर: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा रजिस्ट्री प्रक्रिया में पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने के लिए 1 नवंबर से ऑनलाइन एवं पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली शुरू की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च किए गए इस तंत्र का उद्वेश्य नागरिकों को सुविधाजनक, भ्रष्टाचार-मुक्त और सरल रजिस्ट्री प्रक्रिया उपलब्ध कराना है।

पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली के पहले दिन फरीदाबाद तहसील में डीसी विक्रम सिंह ने निरीक्षण किया तथा संपूर्ण व्यवस्था की समीक्षा की।

DC विक्रम सिंह ने बताया कि अब नागरिक स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। आवेदक को केवल फोटो और सिग्नेचर के लिए फिजकिली तहसील में उपस्थित होना होगा, जिसे 10 से 15 मिनट के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। इस प्रणाली का उद्वेश्य बिचौलियों की भूमिका समाप्त करना और प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी एवं सरल बनाना है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह प्रणाली पूरे प्रदेश में नई लागू हुई है, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी चुनौती का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह कदम रजिस्ट्री प्रक्रिया से जुड़े भ्रष्टाचार और अनावश्यक हस्तक्षेप को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि आज सुबह से कुल चार आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से दो आवेदन में आवेदकों द्वारा कुछ आवश्यक दस्तावेज अधूरे अपलोड किए गए थे, जिसके बारे में उन्हें तुरंत अवगत करा दिया गया है। शेष दो मामलों पर प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है।

DC विक्रम सिंह ने बताया की नई प्रणाली के अंतर्गत सबसे पहले नागरिक पोर्टल https://eregistration.revenueharyana.gov.in/ पर लॉग-इन कर अपनी एवं संपत्ति से संबंधित आवश्यक जानकारियां दर्ज करते हैं। इसके बाद पहचान प्रमाण, संपत्ति दस्तावेज और नक्शे सहित आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं, जिनकी सूची पोर्टल स्वत: प्रदर्शित करता है। दस्तावेज अपलोड होने के बाद संबंधित विभागों द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जाता है और किसी त्रुटि की स्थिति में आवेदक को तुरंत सूचना दी जाती है। दस्तावेज सही पाए जाने पर आवेदक को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट दिया जाता है। निर्धारित समय अनुसार आवेदक तहसील कार्यालय पहुंचकर 10 से 15 मिनट में फोटो एवं हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूर्ण करता है। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रजिस्ट्री स्वीकृत की जाती है और उसकी डिजिटल कॉपी पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है।

निरिक्षण के दौरान SDM फरीदाबाद अमित कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।



Related posts

जाति विशेष की राजनीति के चलते आप पार्टी में अंर्तकलह जोरों पर, पार्टी के दो नेता आमने-सामने!

Metro Plus

सिख समाज एक बहादुर कौम, धर्म की रक्षा के लिए सिर कटा दिये लेकिन झुके नहीं: नायब सिंह सैनी।

Metro Plus

विधायक राजेश नागर ने देशभर से आए पहलवानों का हौंसला बढ़ाया

Metro Plus