Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS ने गुरू नानक जयंती के अवसर पर गुरूद्वारा सिंह साहिब का दौरा किया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 4 नवंबर: सैक्टर-31 स्थित एफएमएस के किडीज विंग ने गुरू नानक जयंती के अवसर पर फरीदाबाद के सैक्टर-15 स्थित गुरूद्वारा सिंह साहिब का दौरा किया। गुरूद्वारे के ग्रंथी जी ने गुरू नानक देव जी के जीवन के महत्व को समझाया और बच्चों को उनकी शिक्षाओं और मूल्यों से अवगत कराया। उन्होंने गुरू नानक देव जी के शांति, एकता, भाईचारे और करूणा के संदेश पर प्रकाश डाला। बच्चों ने शबद कीर्तन-एक ओंकार, सतनाम का जाप किया। बाद में बच्चों में प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर स्कूल की अकादमिक डॉयरेक्टर शशि बाला ने गुरू नानक देव जी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरू नानक देव जी ने अपने वचनों में कहा हमें कभी भी किसी दूसरे का हक नहीं छीनना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरों के साथ मिलकर खाना चाहिए और एकता के साथ रहना चाहिए।

इस अवसर पर अकादमिक डॉयरेक्टर शशि बाला ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण और उत्सव बच्चों को सीखने का एक नया दृष्टिकोण देते हैं और विविध मान्यताओं और संस्कृतियों के प्रति सम्मान और प्रशंसा को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।



Related posts

भाजपा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़े हैं: राजेश नागर

Metro Plus

पत्रकार पुलिस विवाद: पुलिस अधिकारियों ने नहीं दिया जवाब तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

Metro Plus

तिगांव विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कें बनेंगी: राजेश नागर

Metro Plus