Metro Plus News
गुड़गांवफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा में ADC के 5 पद खाली जबकि वरिष्ठ HCS अधिकारियों के लिए ADC के 15 पद निर्धारित

ADC की केवल 4 जिलों में ही तैनाती, वहीं IAS कैडर के लिए हालांकि 7 पद परन्तु 13 में तैनात
Metro Plus से NaveenGupta की रिपोर्ट।
Chandigarh, 13 नवंबर:
बेशक हरियाणा सरकार में पर्याप्त संख्या में IAS और HCS अधिकारी हैं, परन्तु वर्तमान में हरियाणा के कुल 22 जिलों में से अम्बाला, चरखी दादरी, कैथल, कुरूक्षेत्र, और महेंद्रगढ़ नामक 5 जिलों में पिछले कई सप्ताह से अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) का पद रिक्त है। अब इसके पिछले वास्तविक कारण क्या है, इसके बारे में तो प्रदेश सरकार का कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ही बता सकता है? पिछले तीन महीनों में हरियाणा में डेढ़ दर्जन HCS अधिकारी प्रोमोट होकर IAS अधिकारी बने हैं।

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट और प्रशासनिक मामलों के जानकार हेमंत कुमार की मानें तो प्रदेश में लागू व्यवस्था के अनुसार जिला ADC के पद पर न केवल IAS बल्कि वरिष्ठ HCS अधिकारी भी तैनात किये जा सकते हैं। राज्य के सभी 22 जिला मुख्यालयों में अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) का स्थायी पद स्वीकृत है जो जिला प्रशासन में उपायुक्त (DC) के बाद दूसरा बड़ा उच्च प्रशासनिक पद होता है। हालांकि कुछ वर्षो पहले जिले के ADC के पद पर तैनात अधिकारी पर इस पद के साथ-साथ जिले के सचिव, RTA, (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) एवं DRDA (जिला ग्रामीण विकास एजेंसी) का सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) भी होता था, परन्तु अब ऐसी व्यवस्था नहीं है। हालांकि वर्तमान में ADC उसके सम्बंधित जिले का पदेन (पद के कारण) जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी (DCIRO) भी होता है।

हेमंत के मुताबिक पांच वर्ष पूर्व अक्टूबर, 2020 में प्रदेश सरकार द्वारा जारी HCS कैडर संख्या आदेश में स्पष्ट तौर पर 22 जिलों में से 15 जिलों के ADC पदों को HCS कैडर के लिए निर्धारित किया गया था एवं जिन पर सिलेक्शन ग्रेड/सुपर टाइम स्केल अर्थात 9 से 18 वर्षो या उससे ऊपर की सेवा वाले HCS सेवा वाले अधिकारी तैनात किये जा सकते हैं।

हालांकि वर्तमान में प्रदेश के केवल चार जिलों-गुरुग्राम में HCS के 2002 बैच के वत्सल वशिष्ठ, 2002 बैच के ही जगनिवास झज्जर जिले में, 2004 बैच के अनुराग ढालिया फतेहाबाद और नवीन कुमार आहूजा यमुनानगर जिले में बतौर ADC तैनात है।

वहीं जहां तक प्रदेश के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी आईएएस कैडर संख्या निर्धारण आदेश का विषय है तो दिसम्बर, 2018 में जारी IAS वीरेंद्र सिंह सहरावत सिरसा में, 2018 बैच के ही सतबीर सिंह मान फरीदाबाद में, 2019 बैच के जयदीप कुमार पलवल में, 2020 बैच के 5 IAS प्रदीप सिंह नूंह (मेवात) जिले, दीपक बाबूलाल करवा भिवानी जिले, सी. जयशारधा हिसार जिले, पंकज पानीपत जिले और राहुल मोदी रेवाड़ी में ADC तैनात हैं।

इसी प्रकार 2021 बैच के 5 IAS लक्षित सरीन सोनीपत जिले में, नरेन्द्र कुमार रोहतक जिले में, सोनू भट्ट करनाल जिले में, विवेक आर्य जींद जिले और निशा पंचकूला जिले में बतौर अतिरिक्त उपायुक्त तैनात हैं।

बेशक हरियाणा के पांच जिलों में वर्तमान में जिला ADC का पद रिक्त हैं परन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि इससे इस पद का दैनिक कार्य अवरुद्व या प्रभावित हो रहा है। जून, 2025 में हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में तबादला, रिटायरमेंट, छुट्टी, ट्रेनिंग, चुनावी ड्यूटी आदि कारणों से प्रशासनिक पदों पर हुई रिक्ति के लिए लिंक अधिकारी पदांकित करने सम्बन्धी जारी सरकारी सर्कुलर पत्र अनुसार अगर जिले का ADC का पद रिक्त हो जाता है और जब तक उस पद पर किसी नए अधिकारी की तैनाती नहीं होती, तब तक जिला परिषद एवं DRDA का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अतिरिक्त उपायुक्त ADC का पदेन लिंक अधिकारी होगा।



Related posts

DC आयुष सिन्हा चार्ज लेते ही एक्शन मोड में, करवाया अवैध क्लीनिक बंद

Metro Plus

 मंत्री विपुल गोयल द्वारा हुडा कन्वेंशन सैन्टर हॉल में मनाई गई संत कबीर दास जयंती

Metro Plus

नगर निगम में मचाई जा रही लूट पर कांग्रेस ही लगा सकती है रोक: उदयभान

Metro Plus