Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

350वें शहीदी दिवस पर फरीदाबाद से निकली हिंद की चादर यात्रा का आरंभ गुरूद्वारा सिंह सभा साहिब से हुआ।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 14 नवंबर: नौवीं पातशाही गुरू तेग बहादुर साहिब, भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित हरियाणा में आयोजित तीसरी हिंद की चादर यात्रा सैक्टर-15 स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा साहिब से आरंभ हुई।

इस यात्रा का आयोजन हरियाणा सरकार व हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास मंत्री मनोहर लाल विशेष रूप से शामिल हुए। उनके साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, बडख़ल विधायक धनेश अदलखा, नगर निगम फरीदाबाद के मेयर प्रवीण जोशी, हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा, हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद पलवल नूंह से सदस्य स० रविन्द्र सिंह राणा और भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल भी उपस्थित रहे।

भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 10-11 वर्षों में समाज के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी पहलें लागू की हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रयास का एक महत्वपूर्ण भाग संत महापुरूष विचार प्रचार योजना है। जिसका उद्वेश्य विभिन्न समुदायों के संतों, महापुरूषों और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों की शिक्षाओं एवं आदर्शों को आने वाली पीढिय़ों तक पहुंचाना है, ताकि समाज में सद्भाव, प्रेरणा और सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन हो सके।

केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत की सामाजिक संरचना विविधता से परिपूर्ण है, जहां विभिन्न वर्ग, समुदाय और परंपराएं मिलकर एक सशक्त और समरस सामाजिक ताना-बाना बनाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज अपने संतों और गुरूओं को विशेष सम्मान देता है, और उनके विचार समय के साथ समाज के लिए और भी अधिक प्रेरणादायी बनते जाते हैं। ऐसे में भाईचारे, एकता, सौहार्द तथा प्रकृति के साथ समरसता का संदेश समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए राज्य में गुरू परंपरा के पवित्र दिवसों को स्मरण कराने हेतु चार दर्शन यात्राओं का आयोजन किया गया है। आज फरीदाबाद से तीसरी यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ, जो 25 नवंबर तक विभिन्न स्थानों से होती हुई कुरूक्षेत्र पहुंचेगी। वहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से एक विशाल समागम आयोजित किया जाएगा। मनोहर लाल ने कहा कि यह आयोजन सभी संप्रदायों एवं समाजों की व्यापक भागीदारी और एकता का प्रतीक है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नौवें गुरू गुरू तेग बहादुर ने अत्याचारों के विरूद्ध धर्म, न्याय और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी अमर शहादत संपूर्ण मानव समाज को साहस, त्याग और कर्तव्य के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान करती है। उन्होंने गुरू गोबिंद सिंह तथा उनके चारों साहिबजादों के महान बलिदानों को नमन करते हुए कहा कि यह गौरवपूर्ण और प्रेरणादायी इतिहास नई पीढ़ी तक अवश्य पहुंचना चाहिए। ताकि उनमें देश, धर्म और मानवता के प्रति समर्पण की भावना सुदृढ़ हो सके।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने संगत से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में दर्शन यात्रा में शामिल हों और 25 नवंबर को कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने इस आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, भाजपा राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य संदीप जोशी, मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, हरियाणा सिख प्रबंधन कमेटी के प्रधान करनैल सिंह, सदस्य सरदार रविन्द्र सिंह राणा, गुरूद्वारा सिंह सभा साहिब प्रधान राणा कौर भट्टी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।



Related posts

विधायक राजेश नागर ने सोसाइटी एक्ट में सुझाव प्रक्रिया के लिए जारी किया मेल आईडी व व्हाट्सएप नंबर

Metro Plus

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन द्वारा 550 पौधे लगाए गए

Metro Plus

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित: सुमित गौड़ बने प्रदेश सचिव

Metro Plus