10 दिसंबर 2025 तक चलेगा ‘हमारा शौचालय-हमारा भविष्य’ कार्यक्रम: सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Palwal, 22 नवंबर: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चलाए जा रहे ‘हमारा शौचालय-हमारा भविष्य’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत जिला परिषद पलवल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में समस्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तथा अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
बैठक में सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार ने सरकार के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए। यह कार्यक्रम गत 19 नवंबर को शौचालय दिवस से शुरू किया गया जो आगामी 10 दिसंबर तक चलेगाद्व जिसमें जिले के अंदर शौचालय के निर्माण व साथ ही पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे।
सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार ने कहा कि इसके तहत जिले के अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के अंदर बन रहे सामुदायिक शौचालयों की देखरेख रखने की जिम्मेदारी पंचायत व आम नागरिकों की होती है। नागरिकों को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए शौचालयों का उपयोग सही तरीके से करना चाहिए। सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता का ध्यान रखना लोगों की स्वयं जिम्मेदारी बनती है। स्वच्छता की इन छोटी-छोटी आदतों से ही स्वच्छता का बड़ा परिवर्तन होगा। निजी स्वच्छता के साथ-साथ बाहरी स्वच्छता का ध्यान रखकर ही हम अपने गांव व देश को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते हैं।





