Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद में प्रदेश की पहली हाई-टेक ई-लाइब्रेरी जनवरी 2026 तक होगी शुरू: DC विक्रम सिंह

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 1 दिसंबर: फरीदाबाद जिला प्रशासन प्रदेश की पहली स्टेट ऑफ द आर्ट ई-लाइब्रेरी को जल्द जनता के लिए समर्पित करने जा रहा है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि सैक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में निर्माणाधीन यह अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी तेजी से पूर्णता की ओर बढ़ रही है और जनवरी 2026 तक संचालन के लिए तैयार कर दी जाएगी। यह पहल प्रदेश में आधुनिक अध्ययन सुविधाओं के नए युग की शुरूआत करेगी, जिससे हजारों विद्यार्थियों और पाठकों को लाभ मिलेगा।

DC ने एचएसआईआईडीसी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एचएसवीपी के अधिकारियों तथा अमृता हॉस्पिटल, मानव रचना यूनिवर्सिटी और लिंग्यास यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्माण प्रगति, संसाधनों की उपलब्धता और संचालन संबंधी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के दौरान DC विक्रम सिंह ने ई-लाइब्रेरी के उन्नयन एवं संचालन में शैक्षणिक संस्थानों से सहयोग का अनुरोध किया। अमृता हॉस्पिटल, मानव रचना यूनिवर्सिटी और लिंग्यास यूनिवर्सिटी ने ज्ञान संसाधनों के आदान-प्रदान, डिजिटल सामग्री के साझा उपयोग और संयुक्त शोध कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। प्रतिनिधियों ने इस परियोजना को शैक्षणिक समुदाय के लिए अत्यंत लाभकारी और दूरदर्शी पहल बताया।

DC विक्रम सिंह ने बताया कि इस हाई-टेक लाइब्रेरी में एयर-कंडीशन सुविधा, हाई-स्पीड इंटरनेट, फायर फाइटिंग सिस्टम, आधुनिक और आरामदायक फर्नीचर तथा विस्तृत बैठक कक्ष उपलब्ध होंगे। इमारत में मेजनाइन फ्लोर, गु्रप डिस्कशन चेंबर्स, ऑडियो-विजुअल रूम और लंबी अवधि के अध्ययन सत्रों के लिए विशेष रूप से तैयार बैठने की व्यवस्थाएं होंगी। लगभग 200 विद्यार्थियों के एक साथ अध्ययन की क्षमता भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी परिसर के आसपास के गार्डन क्षेत्र को भी विकसित किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थी खुले वातावरण में भी अध्ययन का आनंद ले सकें। यहां फिजिकल पुस्तकों के साथ-साथ एक उन्नत डिजिटल लाइब्रेरी सेक्शन भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें ई-बुक्स, ऑनलाइन शिक्षण सामग्री और डिजिटल अध्ययन संसाधन उपलब्ध होंगे।

भारतीय इतिहास, संस्कृति, सामान्य ज्ञान, विज्ञान और समसामयिक विषयों से संबंधित पुस्तकें, पत्रिकाएं और समाचार पत्र नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाएंगे। ऑडियो-विजुअल सेशन्स के माध्यम से भारतीय संस्कृति और इतिहास का संरचित प्रसार भी किया जाएगा। परियोजना के पूर्ण होने पर परिसर में कैंटीन और अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्वेश्य है कि यह लाइब्रेरी नए वर्ष के शुरूआती महीनों में ही क्षेत्रवासियों के लिए एक आधुनिक और प्रेरणादायक अध्ययन स्थल के रूप में उपलब्ध हो सके।

बैठक में प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अनुपमा अंजलि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।



Related posts

ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

Metro Plus

फौगाट स्कूल को नवाजा गया Excellence in Education Award-2018 से

Metro Plus