Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भूमिका ग्रुप ने फरीदाबाद में 700 करोड़ के निवेश से ‘द आइकॉन’ प्रोजेक्ट किया लांच

मिक्स्ड-यूज़ कॉन्सेप्ट के साथ रेजिडेंशियल, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी का संगम
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 24 दिसंबर: शहर में तेज़ी से बदलते रियल एस्टेट परिदृश्य के बीच भूमिका ग्रुप ने फरीदाबाद में अपने नए मिक्स्ड-यूज़ प्रोजेक्ट ‘द आइकॉन’ की लॉन्चिंग की है। कंपनी इस परियोजना में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जबकि इससे लगभग 1,500 करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद जताई जा रही है।

करीब 5 एकड़ में विकसित हो रहे इस प्रोजेक्ट में लक्जऱी आवासीय यूनिट्स के साथ हाई-एंड रिटेल, एंटरटेनमेंट और हॉस्पिटैलिटी सुविधाएं शामिल की गई हैं। डेवलपर के अनुसारए ‘द आइकॉन’ को एक ऐसे लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है जहां रहने, खरीदारी और मनोरंजन की सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी।

प्रोजेक्ट के रेजिडेंशियल हिस्से में कुल 88 प्रीमियम लो-डेंसिटी अपार्टमेंट्स शामिल हैं जो 3 बीएचके स्टडी और स्टॉफ आवास के साथ पेश किए गए हैं। इसके साथ ही यहां 30 हजार वर्ग फुट से अधिक का क्लब हाउस बनाया जा रहा है जिसमें स्विमिंग पूल, स्पाए फिटनेस और स्पोट्र्स सुविधाएंए मेडिटेशन ज़ोन, वॉकिंग ट्रैक, डाइनिंग और कंसीयर्ज स्पेस जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

रेजिडेंशियल के अलावा प्रोजेक्ट में हाई-एंड रिटेल स्पेस, मल्टीप्लेक्स, गेमिंग ज़ोन, प्रीमियम रेस्तरां, अल्फ्रेस्को डाइनिंग और हॉस्पिटैलिटी कॉम्पोनेंट भी शामिल किए गए हैं।

कंपनी का कहना है कि कई प्रमुख ब्रांड्स ने यहां अपनी जगह फाइनल कर ली है जिससे प्रोजेक्ट की कमर्शियल संभावनाएं और मजबूत होंगी। प्रोजेक्ट का निर्माण करीब 4 साल 3 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में सभी 88 आवासीय यूनिट्स को बाज़ार में उतारा गया है, जबकि दूसरे चरण में एक प्रीमियम होटल टॉवर विकसित करने की योजना है जो बिजऩेस ट्रैवलर्स और लंबे समय तक ठहरने वाले मेहमानों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

इस मौके पर भूमिका ग्रुप के प्रेसिडेंट सेल्स एंड सीआरएम अमिताव सिन्हा ने कहा कि फरीदाबाद आज तेज़ी से एक संगठित और योजनाबद्व शहर के रूप में उभर रहा है। ‘द आइकॉन’ को हमने इसी बदलती मांग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है। यह प्रोजेक्ट सिर्फ घर या रिटेल स्पेस नहीं, बल्कि एक ऐसा मिक्स्ड-यूज़ डेवलपमेंट है, जहां लोग बेहतर जीवनशैली के साथ काम, मनोरंजन और सुविधाओं का अनुभव एक ही जगह कर सकेंगे।

रियल एस्टेट जानकारों का मानना है कि एक्सप्रेस-वे कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और बढ़ती मांग के चलते फरीदाबाद में आने वाले वर्षों में प्रॉपर्टी वैल्यू और किराया मांग में स्थिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऐसे में मिक्स्ड-यूज़ प्रोजेक्ट्स निवेशकों और एंड-यूज़र्स, दोनों के लिए आकर्षक विकल्प बनकर उभर रहे हैं।



Related posts

राकेश तंवर ने मु​स्लिम समाज के युवाओं के साथ किया नूंह नल्लड़़ ​शिव मंदिर व झीरी वाले ​शिव मंदिर में जला​भिषेक।

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया ग्रीन-डे

Metro Plus

Movable Toilet बनाने वाली नन्हें वैज्ञानिकों को PM Modi करेंगे सम्मानित

Metro Plus