Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 24 दिसंबर: ग्रेप-4 के नियमों के सख्त अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के दिशा-निर्देशों पर नगर निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में निगम के स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने बीती रात फिर स्वयं सड़कों पर उतरकर निरीक्षण किया और खुले में तंदूर जलाने तथा कूड़े में आग लगाने वाले लोगों को जागरूक किया गया जिन लोगों को पहले समझाया गया था उनके द्वारा फिर से नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया और उनका जुर्माना किया गया।
इस दौरान GRAP-4 के नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 7 लोगों के चालान किए गए।
कार्यवाही के दौरान यह पाया गया कि कुछ लोग बायोमास ईंधन, लकड़ी एवं कोयले से तंदूर जला रहे थे, जबकि कुछ स्थानों पर खुले में कूड़ा जलाया जा रहा था। जिससे वायु प्रदूषण में वृद्धि हो रही थी। इसके अलावा उन्होंने औद्योगिक इकाइयों को भी सचेत किया है कि वह अपने कंपनी के बाहर तैनात गार्ड को सर्दी से बचाव के लिए हीटर उपलब्ध कराएं ताकि वह लकड़ी अथवा किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ से आग न जलाएं। उन्होंने सुबह के समय चाय बेचने वाले दुकानदारों को भी जागरूक करते हुए कहा कि वे अपनी दुकान के आगे किसी व्यक्ति को आग न जलाने दें, दुकान के आगे आग जलती हुई मिली या अवशेष मिले तो जुर्माना किया जाएगा।
स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बायोमास ईंधन, लकड़ी और कोयले से तंदूर न जलाएं। नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार में 5 हजार रूपए का चालान किया जाएगा तथा नियम न मानने पर संबंधित प्रतिष्ठान को सील करने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रूपए का चालान लगाया जाएगा और सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खुले में गार्बेज न जलाएं, तंदूर न जलाएं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें, ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके और निगम की कार्यवाही से बचा जा सके। नगर निगम द्वारा GRAP-4 के नियमों के तहत यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।







