Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सरस आजीविका मेले में जम्मू-कश्मीर की महिलाओं की भागीदारी बनी आकर्षण का केंद्र

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 29 दिसंबर:
जिला उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के निर्देशानुसार और CEO जिला परिषद शिखा के मार्गदर्शन में सेक्टर-12 HSVP ग्राउंड में आयोजित ‘स्वदेशी उत्सव एवं सरस आजीविका मेले’ में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से आए स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। इसी क्रम में जम्मू कश्मीर के जिला उधमपुर से आईं अर्चना देवी ने मेले में अपने अनुभव साझा किए। अर्चना देवी ने बताया कि वह ‘उम्मीद’ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं और इस मेले के माध्यम से उन्हें अपने उत्पादों को देश के अन्य राज्यों के लोगों तक पहुंचाने का अवसर मिला है। वहीं मेले की एंट्री फ्री होने के कारण भी लोग इस मेले में खरीददारी और खाने-पीने का लुफ्त उठा रहे हैं।

मेले को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए अर्चना देवी ने कहा कि उन्हें इस मेले में आकर बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि यहां का वातावरण सहयोगपूर्ण है और कारीगरों व स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित इस मेले में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।

अर्चना देवी ने आयोजन व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि ऑर्गेनाइजिंग कमेटी द्वारा स्टॉल, सुरक्षा, साफ-सफेाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं का बेहतर प्रबंध किया गया है, जिससे प्रतिभागियों को सहजता से अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों से न केवल स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलता है, बल्कि विभिन्न राज्यों की संस्कृति और हस्तशिल्प को एक-दूसरे से जोडऩे का भी कार्य होता है।

उन्होंने हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के मेलों का आयोजन होते रहना चाहिए।



Related posts

एसवीसी बैंक ने धूमधाम के साथ मनाया लोहड़ी का त्यौहार

Metro Plus

गांव के लोगों की समस्या को जल्द से जल्द करूंगा दूर: राजेश नागर

Metro Plus

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने पूरे उत्साह के साथ खेलों में लिया हिस्सा

Metro Plus