Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

नववर्ष नई सोच, नए संकल्प और नई संभावनाओं का प्रतीक है: नितिन वर्मा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 31 दिसंबर: Dynasty International स्कूल के डॉयरेक्टर नितिन वर्मा ने नववर्ष के उपलक्ष में कहा कि नववर्ष आत्ममंथन, आत्मविश्वास और आत्मविकास का अवसर लेकर हर साल आता है। उन्होंने कहा कि डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में हमारा विश्वास है कि प्रत्येक विद्यार्थी में असीम संभावनाएं निहित हैं। शिक्षा का उद्वेश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और जिम्मेदार नागरिक बनाना है। नया वर्ष विद्यार्थियों को परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा देता है। असफलताएं हमें सशक्त बनाती हैं और निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नववर्ष सभी विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान, आत्मविश्वास और सफलता लेकर आए।

नववर्ष के उपलक्ष पर Dynasty International स्कूल के डॉयरेक्टर नितिन वर्मा ने कहा कि नया साल हमें बीते अनुभवों से सीख लेकर आगे बढऩे का अवसर देता है और जीवन में नई ऊर्जा भरता है। यह समय है पुराने दुखों को पीछे छोड़कर खुशियों, सफलता और शांति का स्वागत करने का होता है। नववर्ष पर दी जाने वाली शुभकामनाएं अपनों के प्रति प्रेम, सद्भाव और मंगल कामनाओं को व्यक्त करती हैं। ये संदेश न केवल रिश्तों को मजबूत बनाते हैं, बल्कि आने वाले समय के लिए आत्मविश्वास और आशा भी जगाते हैं। उन्होंने कहा कि नया साल सभी के जीवन में स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख लेकर आए।



Related posts

पंचायत चुनाव के लिए जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के कितने फार्म हुए दाखिल? देखें!

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विद्यालय का नाम रोशन

Metro Plus

ऑड-ईवन की तर्ज पर शहर के बाजारों को खुलवाया जाएं: जगदीश भाटिया

Metro Plus