Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एग्री स्टैक पोर्टल पर किसानों की आईडी बनाने के लिए विभिन्न गांवों में कैंप किए गए आयोजित: DC आयुष सिन्हा

SDM बल्लभगढ़ और SDM बडख़ल ने मौके पर जाकर आयोजित कैंपों का किया निरीक्षण

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 3 जनवरी: हरियाणा सरकार द्वारा किसान हित में 18 दिसंबर से एग्री स्टैक पोर्टल।हतपेजंबा च्वतजंसद्ध की शुरूआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के सभी काश्तकार किसानों की एक यूनिक आईडी बनाई जा रही है, जिससे किसान अपनी भूमि से संबंधित सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे और भविष्य में कृषि से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

DC आयुष सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव जाकर विशेष कैंपों के माध्यम से किसानों की एग्री स्टैक पोर्टल पर आईडी बनाई जा रही है। प्रत्येक गांव में गठित टीम में राजस्व विभाग से एक पटवारी, कृषि विभाग से एक अधिकारी तथा एक कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है।

DC ने आयुष सिन्हा ने बताया कि किसान जिस भी गांव में प्रशासन द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं, वहां अपनी आधार कार्ड की प्रति, आधार से लिंक मोबाइल नंबर तथा जमीन की फर्द साथ लेकर आएं और अपनी आईडी अवश्य बनवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो किसान एग्री स्टैक पोर्टल पर आईडी बनवाने से वंचित रह जाएंगे। वे भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यंत्रों पर अनुदान, खाद सब्सिडी सहित अन्य कृषि योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

इसी क्रम में SDM बल्लभगढ़ मयंक भरद्वाज तथा SDM बडख़ल त्रिलोक चंद ने अपने-अपने उपमंडलों के तहत आने वाली तहसीलों के गांवों में मौके पर जाकर एग्री स्टैक पोर्टल की प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा ग्रामवासियों को इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित कर पंजीकरण के फायदों के बारे में जागरूक भी किया।

जिला उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जनवरी को जिले की विभिन्न तहसीलों के अंतर्गत आने वाले गांवों में आयोजित किए जाएंगे। जिनका विवरण इस प्रकार है:-

तहसील फरीदाबाद के अंतर्गत ताजुपुर, बदरपुर सैद, कुराली, नाचोली, शेरपुर, लालपुर, पलवली में तहसील तिगांव, अमिपुर, कांवरा, सह्बाद, भुआपुर, जसानाय तहसील बडख़ल में पाखल, पाली और गाजीपुर में तहसील धौज में फतेहपुर तगा, सिरोही और खोरी जमालपुर में तहसील गौंछी में बिजोपुर और सिकरोना में तहसील बल्लभगढ़ में फतेहपुर बिल्लौच, डीग, शाहपुर कला, बहबलपुर, लढ़ौली और नंगला जोगियान में तहसील दयालपुर में भैंसरावली, अटाली और घरोड़ा में तथा तहसील मोहना, छायंसा, शाहजहांपुर और हीरापुर में एग्री स्टैक पोर्टल पर आईडी बनवाने के कैंप लगाए जाएंगे।

DC ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने नजदीकी कैंप में पहुंचकर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं, ताकि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ समय पर और सुगमता से प्राप्त किया जा सके।



Related posts

SAFFRON PUBLIC SCHOOL felicitates its acme achievers

Metro Plus

जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं: अनीता भारद्वाज

Metro Plus

हरियाली Teej पर Seema Trikha ने एनएच.-2ए ब्लॉक पार्क में किया Plantation

Metro Plus