Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 7 जनवरी: होमर्टन ग्रामर स्कूल ने अपने नव-निर्मित अत्याधुनिक पिकलबॉल कोर्ट का भव्य और यादगार समारोह के साथ उद्वघाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह उद्वघाटन विद्यालय द्वारा उभरते खेलों को प्रोत्साहन देने, समग्र विकास और फिटनेस आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस समारोह की शुरूआत पारंपरिक फीता काटकर की गई जिसे मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने संपन्न किया। इसके पश्चात एक विशेष प्रतीकात्मक क्षण में उन्होंने उद्वघाटन के लिए विशेष रूप से तैयार की गई स्मृति चिन्ह पिकलबॉल पैडल पर हस्ताक्षर किए। यह हस्ताक्षरित पैडल विद्यालय की खेल विरासत के रूप में संरक्षित रखा जाएगा। पूरा वातावरण उत्साह और उल्लास से भर गया, जब पिकलबॉल कोर्ट का उद्वघाटन हीलियम गुब्बारों के गुच्छों, रंग-बिरंगी कंफेटी और किनारे खड़े विद्यार्थियों के जोशीले स्वागत के साथ किया गया।
खेल की औपचारिक शुरूआत करते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विपुल गोयल ने कोर्ट पर उतरकर पहला प्रतीकात्मक पिकलबॉल शॉट खेला, जो विद्यालय की खेल यात्रा के एक नए अध्याय की शुरूआत का प्रतीक बना। उनकी सहभागिता ने पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा और रोमांच भर दिया।
इस अवसर पर एजीईएस के अध्यक्ष राजदीप सिंह ने कहा कि पिकलबॉल कोर्ट का उद्वघाटन होमर्टन ग्रामर स्कूल के उस निरंतर प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत हम विद्यार्थियों को विविध खेल अवसर प्रदान करना, शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और आधुनिक छात्र-केंद्रित अधोसंरचना विकसित करना चाहते हैं।
इस सामूहिक समारोह का समापन तालियों की गूंज, उल्लासपूर्ण क्षणों और यादगार छायाचित्रों के साथ हुआ, जो पूरे होमर्टन परिवार के लिए गर्व का विषय बना।







