कांग्रेसी नेता ने किया श्री अग्रसेन विद्या मंदिर स्कूल का उद्धघाटन
Metro Plus से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 28 जनवरी: फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन लखन कुमार सिंगला ने कहा है कि साधन सम्पन्न लोगों को गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़-चढक़र योगदान देना चाहिए ताकि यह लोग भी समाज की मुख्यधारा से जुडक़र देश निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज जरूरतमंदों की मदद कर अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहा है। श्री सिंगला अग्रवाल सभा पूरन एंक्लेव ओल्ड फरीदाबाद द्वारा संचालित श्री अग्रसेन विद्या मंदिर स्कूल का बतौर मुख्यातिथि उदघाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर सभा के पदाधिकारियों एवं शहर के गणमान्य लोगों ने लखन कुमार सिंगला का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है और जब सभी बच्चे शिक्षित होंगे, तभी देश सही मायनों में उन्नति कर पाएगा। अग्रवाल सभा ने इस नेक कार्य करने का जो बीड़ा उठाया है, उसके लिए वह सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा करते है। श्री सिंगला ने सर्व समाज के लोगों से आह्वान किया कि वह ऐसे स्कूलों व भवनों के निर्माण अपना योगदान दे, ताकि गरीब व जरूरतमंद लोगों की सही मायनों में मदद की जा सके।
इसके उपरांत लखन कुमार सिंगला ने स्कूल परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को देश के इस बड़े दिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्कूल में पढऩे वाली बच्चियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम व कविताएं प्रस्तुत की, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा और बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के संरक्षक जयप्रकाश गुप्ता, जगदीश गोयल, अनिल गुप्ता चांदीवाले, प्रवीण गर्ग, सुभाष चंद गोयल, दीपक गोयल, अमित गर्ग, महेश सिंघल, दिनेश जिंदल, विनीत गर्ग, नितिन सिंगला, बृजेश गोयल, अनुज गोयल, रामभरोसे गर्ग, प्रवीन आर्या, खूबचंद मंगला, अरविंद गोयल, सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने पिछले राज्यसभा सांसद कार्यकाल के दौरान इस स्कूल के लिए सांसद निधि कोष से 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की थी, उक्त घोषणा के तहत ही यह राशि स्कूल को दी गई और इसका निर्माण हुआ।






