Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 28 जनवरी: नगर निगम फरीदाबाद द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही की तैयारी कर ली गई है। नगर निगम कमिश्रर धीरेंद्र खडग़टा के दिशा-निर्देशों पर निगम प्रशासन अब उन बकाया धारकों पर बड़ी कार्यवाही करने जा रहा है, जो प्रॉपर्टी मालिक सील होने के बाद भी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने बताया कि अभी तक लगभग 1743 यूनिट सभी बकायाधारक जिनकी संपत्तियां सील किए जाने के बावजूद प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है, उनके खिलाफ अब प्रॉपर्टी नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।
इसके लिए निगम द्वारा आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जा रही है:-
Additional Commissioner ने स्पष्ट किया कि यह कार्यवाही नगर निगम की आय बढ़ाने एवं कर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्वेश्य से की जा रही है। उन्होंने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया टैक्स जमा कर दें, अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
नगर निगम प्रशासन ने यह भी कहा कि टैक्स जमा करने के लिए पर्याप्त अवसर दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद भुगतान न करने वालों के खिलाफ अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी।





