Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 29 जनवरी: नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा की अध्यक्षता में निगम प्रवर्तन (Enforcement) को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्वेश्य से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा, एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ० विजयपाल यादव, संयुक्त आयुक्त राजेश कुमार, मुख्य अभियंता विवेक गिल, मुख्य नगर योजनाकार, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम आयुक्त ने बैठक में स्पष्ट किया कि हरियाणा नगर निगम अधिनियम-1994 एवं विभिन्न नियमों जैसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, प्लास्टिक वेस्ट, सी एंड डी वेस्ट, ई-वेस्ट, बायो मेडिकल वेस्ट, सेप्टिक एवं सीवरेज नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आगामी 1 फरवरी से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा। इस बैठक में मुख्य बिंदुओं पर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
अवैध विज्ञापनों व टावरों पर होगी सख्त कार्यवाही:-
शहर में लगाए गए सभी अवैध विज्ञापनों, होर्डिंग्स एवं अवैध मोबाइल टावरों की पहचान कर एक सप्ताह के भीतर उन्हें हटाने, जुर्माना लगाने एवं एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। अवैध अंडरग्राउंड केबल बिछाने वालों से निगम द्वारा अनुमति नहीं होने पर उनके कनेक्शन भी काटे जाएंगे।
प्रॉपर्टी आईडी का त्वरित निर्माण:-
सभी सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि लंबित प्रॉपर्टी आईडी तुरंत बनाई जाएं। किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अब अवैध निर्माण करने वालों पर भी सख्ती:-
प्रत्येक अभियंता को प्रतिदिन कम से कम 5 अवैध निर्माण चिन्हित कर नोटिस जारी करने, कंपोजिशन शुल्क वसूलने एवं अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए। सड़कों, ग्रीन बेल्ट, पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने पर विशेष जोर दिया गया।
जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण:-
सीएम विंडो, आरटीएस, जन संवाद, समाधान शिविर, सीपीजीआरएमएस आदि पोर्टलों पर प्राप्त शिकायतों का दैनिक आधार पर निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अवैध पानी व सीवर कनेक्शनों का नियमितीकरण:-
दो माह के भीतर सभी अवैध पानी एवं सीवर कनेक्शन नियमित किए जाएं। ऐसा न करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
81 कॉलोनियों से विकास शुल्क की वसूली:-
नियमित की गई कॉलोनियों से कलेक्टर रेट पर विकास शुल्क वसूली तथा डिफॉल्टरों से वार्षिक ब्याज सहित राशि वसूलने के निर्देश दिए गए।
सी एंड डी वेस्ट की लिफ्टिंग:-
निर्माण एवं ध्वस्तीकरण कचरा सार्वजनिक स्थानों पर डालने वालों के चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा।
वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर चालान:-
कूड़ा जलाने, टायर जलाने, खुले में रेत व निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ प्रतिदिन न्यूनतम चालान करने व जुर्माना वसूली के निर्देश दिए गए। निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने आवारा पशुओं की धरपकड़ तेज करने के निर्देश भी दिए हैं। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजने के आदेश दिए।
प्रॉपर्टी टैक्स वसूली में तेजी:-
एक लाख रूपये या उससे अधिक बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वाले डिफॉल्टरों की संपत्तियों को सील करने अथवा राशि वसूलने के निर्देश दिए गए। संयुक्त आयुक्तों को दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रेटर फरीदाबाद में निगम कार्यालय के लिए वल्र्ड स्ट्रीट के समीप उपलब्ध निगम भूमि पर कार्यालय निर्माण हेतु प्रस्ताव तुरंत तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
निगम आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रवर्तन कार्यों की दैनिक रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजी जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी।





