Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भारतीय युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘NOB प्रोग्राम’, संविधान आधारित नेतृत्व तैयार करने की पहल : निशित कटारिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Ballabgarh, 31 जनवरी:
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा देशभर के युवाओं को संविधान के मूल्यों पर आधारित नेतृत्व देने के उद्देश्य से ‘नेशनल ऑफिस बेयर्स (NOB) प्रोग्राम’ की शुरुआत की गई है। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने इस संबंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल पदों की दौड़ नहीं, बल्कि संगठित प्रशिक्षण, जमीनी कार्य और सतत मूल्यांकन की प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से ऐसे जननेता तैयार किए जाएंगे, जो संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों।

निशित कटारिया ने कहा कि आज देश में संविधान खतरे में है वही संविधान, जो नागरिकों को अधिकार, सम्मान और समानता की गारंटी देता है। जब संविधान कमजोर होता है, तो इसका सबसे ज्यादा असर युवाओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और वंचित वर्गों पर पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) द्वारा नेशनल आफिस बेयर्स ( NOB) प्रोग्राम के माध्यम से ऐसे नेताओं को तैयार किया जाएगा, जो केवल भाषणों में नहीं, बल्कि आंदोलनों और संघर्षों के माध्यम से संविधान की रक्षा करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह एक आठ महीने का राष्ट्रीय नेतृत्व निर्माण कार्यक्रम है, जिसमें चयनित युवाओं को संगठन निर्माण, जन आंदोलन, विचारधारा और जमीनी नेतृत्व जैसे विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन, इंटरव्यू और बेसिक कैंप, पहला ग्राउंड टेन्योर, लीडरशिप कैंप व दूसरा ग्राउंड टेन्योर तथा फाइनल इंटरव्यू के बाद राष्ट्रीय संगठन में नियुक्ति शामिल है।

प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 35 वर्ष से कम आयु के वे युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास कम से कम तीन वर्ष का सामाजिक या राजनीतिक अनुभव हो। साथ ही जो जन आंदोलनों, संगठन निर्माण या सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हों। विशेष रूप से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, जमीनी स्तर पर आंदोलन खड़े करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी सिफारिश के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

युवाओं से सीधा आह्वान करते हुए निशित कटारिया ने कहा कि अगर आपको लगता है कि देश गलत दिशा में जा रहा है, तो सिर्फ शिकायत मत कीजिए, खुद आगे आइए। अगर आपके अधिकार खतरे में हैं, तो सिर्फ पोस्ट मत लिखिए, संघर्ष कीजिए। अगर राजनीति गंदी लगती है, तो उसे साफ करने की जिम्मेदारी आपकी है। उन्होंने कहा कि NOB प्रोग्राम केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संविधान के मूल्यों की रक्षा करने वाले नेतृत्व की फैक्ट्री है। देश को आज अच्छे भाषणों से ज्यादा अच्छे नेतृत्व की जरूरत है, जो सत्ता नहीं, बल्कि संविधान और जनता को सर्वोच्च मानें। इच्छुक युवा www.iyc.in/nob-introduction पर जाकर या क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रेस वार्ता में मुख्य तौर पर गिरीश भारद्वाज, प्रियंका चंदेलिया एडवोकेट हरीश मुबीन खान, मुकुल देसवाल प्रदीप सैन दिनेश पोसवाल, कृष्ण अत्रि व अन्य पदाधिकारीमौजूद रहे।



Related posts

विधायक राजेश नागर ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथों, अब तिगांव में बुनियादी सुविधाओं की टाइम लाइन तय!

Metro Plus

राजकीय महिला बहुतकनीकी में किया गया पावर ऑफ लेट गो सेमिनार का आयोजन

Metro Plus

फरीदाबाद में शुक्रवार कोरोना के 9 मामले पॉजिटिव आए!

Metro Plus