Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गुरूनानक देव जी के उपदेश

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 25 नवंबर:
सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु गुरुनानक देव का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था। यही वजह है कि इस दिन को सिख धर्म के अनुयायी बड़े ही धूमधाम से प्रकाश उत्सव और गुरु पर्व के रूप में मनाते हैं। गुरु नानक देव जी ने भाईचारा एकता और जातिवाद को मिटाने के लिए कई उपदेश दिए गुरु नानक देव जी ने ही इक ओंकार का नारा दिया यानी ईश्वर एक है। वह सभी जगह मौजूद है। हम सबका पिता वही है इसलिए सबके साथ प्रेमपूर्वक रहना चाहिए गुरु नानक देव पूरे संसार को एक घर मानते थे जबकि संसार में रहने वाले लोगों को एक ही परिवार का हिस्सा।


Related posts

विज्ञान प्रसार द्वारा आयोजित इंटर स्कूल साइंस क्विज में एफएमएस की टीम को प्रथम स्थान

Metro Plus

भव्य महारासलीला का समापन

Metro Plus

ब्रह्माकुमारीज समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है

Metro Plus