ख्रट्टर सरकार ने नौ आईएएस और एक एचसीएच अधिकारी का किया तबादला
महेश गुप्ता
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 2 दिसंबर: हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से बल्लभगढ़ की एसडीएम डॉ. प्रियंका सोनी सहित प्रदेश के नौ आईएएस और एक एचसीएच अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
सरकार ने बल्लभगढ़ की एसडीएम डॉ. प्रियंका सोनी को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, रेवाड़ी लगाया गया है जबकि उनकी जगह नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे पार्थ गुप्ता को बल्लबगढ़ का एसडीएम नियुक्त किया है।
इसके अलावा सुश्री आमना तसनीम, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बेरी को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, जींद, धीरेन्द्र खडग़ाटा, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), ऐलनाबाद को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, भिवानी तथा विशेष अधिकारी, एपीजैड, भिवानी, शालीन, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सोनीपत को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, यमुनानगर नियुक्त किया गया है।
जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अजय कुमार को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) डबवाली, निशांत कुमार यादव को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सोनीपत, प्रदीप दहिया को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), ऐलनाबाद लगाया गया है। सुश्री संगीता तेत्रवाल, संयुक्त सचिव, सूचना, जनसम्पर्क, सांस्कृतिक कार्य तथा भाषा एवं शिकायतें विभाग को गन्नौर की उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) तथा सहकारी चीनी मिल रोहतक के प्रबन्ध निदेशक अजय मलिक को बेरी का उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है।
previous post
next post