Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

प्रियंका चोपड़ा सबसे सेक्सी एशियाई महिला

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण चौथे और कैटरीना कैफ पांचवें स्थान पर
दिव्या बहल
लंदन/मुम्बई:
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सबसे सेक्सी एशियाई महिला के खिताब से नवाजा गया है। प्रियंका ने ब्रिटेन के सालाना सर्वेक्षण में सेक्सिस्ट एशियन वोमेन (सबसे सेक्सी एशियाई महिला) का खिताब बरकरार रखा है। अमेरिकी टेलीविजन के कार्यक्रम क्वांटिको में शानदार अभिनय करने वाली प्रियंका को पिछले चार सालों में तीसरी बार यह खिताब मिला है। 33 वर्षीय अभिनेत्री और गायिका प्रियंका के पक्ष में दुनिया भर से जमकर वोटिंग हुई। लंदन के साप्ताहिक अखबार ईस्टर्न आई की ओर से 2015 के संस्करण के खातिर 50 सेक्सिस्ट एशियन वोमेन के चयन के लिए सोशल मीडिया के जरिए मतदान कराया गया जिसमें भारत पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों के लोगों ने हिस्सा लिया।
इस सूची में लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री सनाया ईरानी को दूसरा, छोटे पर्दे की स्टार दृष्टि धामी को तीसरा, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को चौथा और कैटरीना कैफ को पांचवें स्थान पर रखा गया है।
सबसे सेक्सी एशियाई महिला का खिताब फिर से पाने को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने खुशी जाहिर की है।


Related posts

जुआ खिलाने वाले किस आरोपी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार? देखें!

Metro Plus

पंचायत चुनावों में समर्थकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों पर लगाा प्रतिबंध

Metro Plus

..आखिर महापौर सुमनबाला को क्यों नहीं हैं अपने पद की गरिमा की चिंता

Metro Plus