नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 31 दिसंबर: हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम के निदेशक दीपक जैन व अतुल मुखी ने फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के सदस्यों से आहन किया है कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिये उन्हें कार्यालय में मिले ताकि समस्या का यथासंभव समाधान किया जा सके। यहां फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की सैक्टर-12 हुड्डा कन्वैन्शन सैंटर में आयोजित एक विशेष बैठक में एचएसआईआईडीसी के निदेशकों ने एसोसिएशन के प्रतिधियों को विश्वास दिलाया कि निगम से संबधित सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
दीपक जैन ने विश्वास दिलाया कि वह लम्बित मामलों व मांगों को लेकर जितना संभव हो सकेगा हल करने का प्रयास करेंगे। जैन ने आईएमटी प्लाट होल्डरों की समस्याओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि सैक्टर-68 व 69 में विजिट उपरांत उन्होंने महसूस किया कि निगम द्वारा आधारभुत सुविधाओं की उपलब्धता पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं कराई गई जिसमें बिजली आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम, वाटर ट्रीटमैंट प्लांट इत्यादि शामिल है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बिना किसी विलम्ब के क्षेत्र में आधारभुत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे एचएसआईआईडीसी अधिकारियों से इस संबंध में बात करेंगे और बोर्ड ऑफ डॉयरेक्ट्रस की मिटिंग में आईएमटी प्लाट होल्डर्स की समस्याओं को रखा जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बैठक में एचएसआईआईडीसी के अधिकारी भी शामिल हो।
जैन ने कहा कि यदि हमने मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट को सिरे चढ़ाना है तो इसके लिये उद्योगों को साकारात्मक माहौल देना होगा। जिसके लिये निगम से सभी सुविधाएं दिलाने का वे प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है सर्वश्री दीपक जैन और अतुल मुखी निगम में स्वतंत्र निदेशक है और उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिये तत्पर रहे हैं। बैठक में श्री तिलक चांदना कुछ कारणों से उपस्थित नहीं हो सके।
बैठक में मुख्यतिथि अतुल मुखी ने एसोसिएशन के प्रधान पप्पूजीत सिंह सरना के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने एक संयुक्त मंच से आईएमटी की समस्याओं के समाधान के लिये कार्य किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान नवदीप चावला ने फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की मांगो का समर्थन करते कहा कि गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में भी उद्योगों के लिये मैत्री माहौल होना चाहिए और ऐसा वातावरण बनाया जाए जिससे उद्योगों को प्रोत्साहन मिले। चावला ने उद्योगों के लिये विशेष रूप से ऐसी नीति क्रियान्वित करने का आग्रह किया जिससे औद्योगिक विकास को गति मिल सके।
एसोसिएशन के प्रधान पीजेएस सरना ने सर्वश्री दीपक जैन व अतुल मुखी का ध्यान आईएमटी की चिरलम्बित मांगों की ओर दिलाते कहा कि इनके समाधान के लिये ठोस कार्ययोजना जरूरी है। सरना ने सर्वश्री दीपक जैन व तिलक चांदना की सराहना करते कहा कि उद्यमियों के प्रतिनिधि के रूप में बोर्ड आफ डॉयरेक्टर की बैठक में इन दोनों अधिकारियों ने आईएमटी से संबंधित समस्याओं को जिस प्रकार उठाया वह निश्रित रूप से सराहनीय है। सरना ने अतुल मुखी के सहयोग की भी मुक्तकंठ से सराहना की।
एसोसिएशन के चेयरमैन एचएल भुटानी ने एचएसआईआईडीसी द्वारा 1000 रूपये प्रति वर्गमीटर की दर से की गई बढ़ौतरी पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इसे तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाना चाहिए। आपने बढ़ रही दरों और बिजली की दरों पर भी चिंता व्यक्त की।
एसोसिएशन के महासिचव सुभाषचंद्र ने एसोसिएशन के उद्वेश्यों एवं इसकी गतिविधयों पर प्रकाश डालते बताया कि एचएसआईआईडीसी, पुलिस आयुक्त, श्रम मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय में किस प्रकार विभिन्न मुद्दों पर समय-समय पर एसोसिएशन ने आवाज उठाई।
धन्यवाद प्रस्ताव एसोसिएशन के वरिष्ठ उप-प्रधान गुलशन नारंग ने प्रस्तुत करते विश्वास व्यक्त किया कि यह बैठक आईएमटी प्लाट होल्डरों के लिये काफी लाभदायक रहेगी।