Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

थैलासीमियाग्रस्त बच्चों को रक्तदान कर ही जीवनदान दिया जा सकता है: सीमा त्रिखा

थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए सियाराम सेवा दल में रक्तदान शिविर आयोजित
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 4 जनवरी:
थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सियाराम सेवा दल एनएच-1 एफ ब्लॉक व फाऊंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में एक नंबर एफ ब्लॉक लोगों का विशेष सहयोग रहा जहां पर 65 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों का जीवन बचाने मे सहयोग किया। रक्तदान शिविर की मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा एमएलए बडख़ल व नगेन्द्र भड़ाना एमएलए फरीदाबाद एनआईटी थे। जिनका स्वागत फूलों के बुक्के देकर किया गया। उन्होंने कहा की थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए वो लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे व जो भी उचित सेवा होगी करते रहेंगे इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। नगेन्द्र भड़ाना ने आश्वासन दिया की जब भी संस्था को किसी प्रकार की जरुरत होगी वो पूरा करेंगे। इस अवसर पर सियाराम सेवादल प्रधान सुशील भाटिया, उपप्रधान अनिल भाटिया, सुनील रतरा, राजेश भाटिया, नरेश अरोड़ा, रवि भाटिया व मोनू भाटिया उपस्थित थे। समाज का बहुत बड़ा वर्ग इस रक्तदान शिविर मे उपस्थित रहा।
सरदार मोहन सिंह भाटिया, राधेश्याम भाटिया, रवि भाटिया, हरीश भाटिया, संजय भाटिया उपस्थित थे। इस अवसर पर रक्तदाताओ का उत्साह बढ़ाने के लिए पूर्व मंत्री एसी चौधरी, पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा, राजेश भटिया, हेमराज ढींगरा, संदीप कौर, सरदार मोहन सिंह भाटिया, राजकुमार वोहरा, अमित कपूर, वीनू शर्मा, ओमप्रकाश, जीएल रतरा, लखविंदर सिंह लक्की, विशाल शर्मा, मानव सेवा ट्रस्ट की अंजलि राजपूत व राजकुमार बेदी, अशोक अद्लखा, विनोद अरोड़ा, मनीष भाटिया, जतिन अरोड़ा, सरला देवी, संतोष देवी, रवि नागपाल, प्रीतम भाटिया, मोहिंद्र नागपाल, हरिकिशन गिरती, रजनीश ढींगरा, डॉ० सुखदेव माल्हि, रमेश सहगल, विजय कुमार कंटा, दर्शन भाटिया, रमेश भाटिया, देव भाटिया उपस्तिथ थे।
इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा की रक्त ही थैलासीमियाग्रस्त बच्चों का जीवन है। अगर इन मासूमो को स्वस्थ व जीवित रखना है तो रक्तदान कर के ही ऐसा किया जा सकता है। रक्तदान करने के बाद आदमी अपने दैनिक कार्यो पर जा सकता है व दोबारा तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से शरीर मे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है।
इस अवसर पर सियाराम सेवा दल की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने आश्वासन दिया की जब भी रक्त की कमी होगी वो रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। सियाराम सेवा दल के सभी सदस्यों ने फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के अथक प्रयासों की सराहना की है। आज के कैंप में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। आज के सफल रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के प्रधान रो० सुरेश शर्मा, रो० किशोर बहल, रो० जगदीश सहदेव, रो० सौरव मित्तल, रो० ओपी गुलाटी, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एमिटी के प्रधान संजय भाटिया व फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा, कोषाध्य्क्ष नीरज कुकरेजा, जेके भाटिया, बीदास बतरा, हरीश रतरा, अमरजीत सिंह अरोड़ा, अरुण भाटिया, मनीष सिंह, उपस्थित रहे। जिन लोगों ने रक्तदान किया उन सबका रविंद्र डुडेजा ने धन्यवाद किया
IMG_9248



Related posts

भारत 2027 में दुनिया में सबसे बड़ी तीसरी आर्थिक ताकत का देश बनेगा: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

Haryana Chief Minister, Mr. Manohar Lal releasing the 8th edition of book entitled “Kadve Parvachan”

Metro Plus

Modern DPS की Students Council ने शहीदों के परिजनों की सहायतार्थ रक्षामंत्री को दिया 45 लाख का चेक

Metro Plus