नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 27 जनवरी: डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन के एनएचपीसी चौक मैट्रो स्टेशन का नाम बदलकर इसका नाम डीएलएफ इंडस्ट्री एरिया पर किये जाने की मांग की है। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में मांगपत्र भी सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रधान जेपी मल्होत्रा, विजय राघवन, सुभाष गुप्ता, केके नांगिया ने कृष्णपाल गुर्जर से आग्रह किया कि इस संबंध में प्रक्रिया आरंभ की जाए ताकि इस मैट्रो स्टेशन को डीएलएफ इंडस्ट्री एरिया के नाम से पहचान मिल सके।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि मैट्रो रेल प्रशासन ने बदरपुर वाईएमसीए मैट्रो लाईन पर एनएचपीसी चौक के नाम पर इस स्टेशन का नामकरण किया। इससे पहले यह स्टेशन बुढिय़ा नाले से पहले प्रस्तावित था। परंतु तकनीकी कारणों के कारण इसे डीएलएफ इंडस्ट्री एरिया के सामने नेशनल-2 हाईवे पर बनाया गया। उन्होंने कहा कि इस स्टेशन का प्रयोग डीएलएफ एरिया की अधिकतर जनसंख्या करती है और डीएलएफ एरिया वर्तमान में न केवल औद्योगिक हब है बल्कि निर्यात तथा गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग सहित इंजीनियरिंग कंपनियों के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि एनएचपीसी बाईपास रोड़ पर है और नेशनल हाईवे दो से दो किलोमीटर की दूरी पर है, ऐसे में इस स्टेशन का नाम डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एरिया किया जाना चाहिए जोकि डीएलएफ इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के लिए न्याय होगा।
कृष्णपाल गुर्जर ने एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया है कि वे इस संबंध में हुड्डा प्रशासक जोकि दिल्ली रेल मैट्रो कारपोरेशन के नोडल अधिकारी हैं तथा डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह के साथ इस संबंध में विचार विमर्श करेंगे।
प्रधान जेपी मल्होत्रा, विजय राघवन व दिनेश सरदाना ने कैबिनेट मंत्री द्वारा इस संबंध में शीघ्र पग उठाने के निर्णय का स्वागत किया। मल्होत्रा ने बताया कि इस संबंध में हुड्डा प्रशासक, जिला उपायुक्त फरीदाबाद व जीएम डीएमआरसी फरीदाबाद के समक्ष भी रि-प्रजैन्टेशन भेजा गया है।