नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 27 जनवरी: सैक्टर-9 स्थित डी.सी.मॉडल स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जागृति नामक कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में रिटायर्ड आईएएस एम.के.मिगलानी और विशिष्ठ अतिथि के रूप में एचसीएस अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, क्राऊन ग्रुप के वाईस चेयरमैन जे.पी.गुप्ता, आरपीएस ग्रुप के एमडी राकेश गुप्ता आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टार वायर लिमिटेड के एमडी डॉ० एस.के. गोयल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के ध्वजारोहण से हुआ। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों को बुके व शॉल भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथिगणों द्वारा स्कूल की वार्षिक पत्रिका श्रेयसी का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोंसाई, रो० सतीश गोंसाई तथा गर्ग ने मुख्य अतिथि का बुके भेंट कर तथा शॉल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं सतबीर डागर, उषा वर्मा तथा एचएस मलिक ने क्राऊन ग्रुप के वाईस चेयरमैन जे.पी.गुप्ता को भी बुके भेंट कर तथा शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह में रोटरी के एजी बी.आर. भाटिया को जे.पी.गुप्ता, राकेश गुप्ता और अमर बंसल ने लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड तथा अरूण मेहरा को एमके मिगलानी, अमर बंसल तथा तरसेमलाल जिंदल ने जागृति अवार्ड देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सीनियर छात्रों ने वंदे मातरम् गीत पर अपने परफॉरमेंस देकर सारा माहौल देशभक्तिमय बना दिया। वहीं छात्राओं ने हरियाणा शॉग मेरा चुनड़ मंगा दे हो नंदी के वीरा पर मनमोहक परफॉरमेंस देकर सभी का दिल जीत लिया।
इस मौके पर स्कूली छात्रों ने स्वस्थ रहने के लिए दर्शकों को योग की कुछ मुद्राओं के साथ ही सेल्फ डिफेंस के कुछ टिप्स भी सिखाए। जागृति कार्यक्रम में स्कूल का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथिगणों द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसीपल ज्योति गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त किया।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान महेंद्र सर्राफ, रोटरी संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, रो० सतीश गोंसाई, शिक्षाविद् एवं एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोंसाईं, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र, डा० बिमला वर्मा, पूर्व पार्षद धनेश अद्लखा, जगत मदान, एचएस मलिक, डॉ० सुमित वर्मा, सतबीर डागर, विधू ग्रोवर, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अरूण बजाज, प्रयास के संस्थापक एमएल गुप्ता, रो० बीआर भाटिया, बिजली निगम के एक्स-ई-एन एमएल रोहिल्ला, अमर बंसल, नूपुर बंसल, रो० नवीन गुप्ता, रो०दिनेश गुप्ता, रो०सुभाष जैन, रो०अजय अद्लखा, रो० हर्षिता अद्लखा, राष्ट्रीय कवि एवं रो० दिनेश रघुवंशी आदि अतिथिगण विशेष तौर पर मौजूद थे।