Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव रचना यूनिवर्सिटी ने सिगनस हॉस्पिटल्स के साथ एमओयू किया साइन

हेल्थ केयर के क्षेत्र में प्रशिक्षित मैनपॉवर प्रदान करने के उद्देश्य से एमओयू किया गया साइन
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 16 फरवरी: हेल्थ केयर के क्षेत्र में प्रशिक्षित मैनपॉवर प्रदान करने के उद्देश्य से मानव रचना यूनिवर्सिटी व सिगनस मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने एमओयू साइन किया है। इस एमओयू के तहत बीबीए इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट की शुरुआत की जा रही है। यह कोर्स स्टूडेंट्स को हेल्थ इंडस्ट्री में अपनी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य के साथ तैयार करेगा ताकि कोर्स समाप्त होने के बाद वह तुरंत समाज के लोगों को अपनी सेवाएं दे सकें।
मंगलवार को मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला व सिगनस के डॉयरेक्टर डॉ० दिनेश बतरा के बीच यह एमओयू साइन किया गया। इस मौके पर डॉ० प्रीतम सिंह मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट डॉ० अमित भल्ला एमआरयू के वाइस चांसलर डॉ० संजय श्रीवास्तव व एमआरआईयू के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा मौजूद रहे।
सिगनस मेडिकेयर के साथ साइन किए गए एमओयू के तहत मानव रचना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को एक साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग सिगनस हॉस्पिट्ल्स के साथ लेने का मौका मिलेगा। यह ट्रेनिंग सेकेंड व थर्ड इयर के स्टूडेंट्स ले पाएंगे। इसके तहत बीबीए (सीसी)करने वाले स्टूडेंट्स को कोर्स समाप्त होने के बाद सिगनस नौकरी प्रदान करेगा।
एमओयू साइन करते हुए एमआरईआई के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि सिगनस मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू साइन करके हेल्थकेयर सैक्टर के लिए प्रशिक्षित मैनपॉवर तैयार करने की ओर कदम बढ़ाया गया है। यह एमओयू हेल्थकेयर के क्षेत्र में रिसर्च व इनोवेशन को बढ़ावा देगा जिससे हेल्थकेयर के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को देश छू पाएगा।

IMG_9831

IMG_9832


Related posts

औरंगज़ेब: नायक या खलनायक (बचपन से सत्ता संघर्ष तक)

Metro Plus

Savitri Polytechnic for Women में छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

Metro Plus

अब Fortis अस्पताल के मैनेजर पर छेड़छाड़ का आरोप!

Metro Plus