Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रोडक्टीविटी के प्रति सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है: जेपी मल्होत्रा

मानव शक्ति, वित्त का उचित उपयोग ही वर्तमान स्पर्धात्मक विश्वस्तरीय स्पर्धा में भारत को सुपर पावर बना सकता है: केसी लखानी
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 19 फरवरी: प्रोडक्टीविटी औद्योगिक संस्थान के लिये जहां सफलता की कुंजी है वहीं यह रोजगार को बढ़ावा देने तथा प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट में एक प्रभावी भागीदारी है जिसमें सभी वर्गों को अपने-अपने स्तर पर ध्यान देना चाहिए। हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने राष्ट्रीय प्रोडक्टीविटी सप्ताह 2016 में ईज ऑफ डुईंग बिजनेस फार हायर प्रोडक्टीविटी एंड सस्टेनेएबल ग्रोथ विषय पर आयोजित सेमिनार में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोडक्टीविटी के प्रति सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है।ं
नेशनल प्रोडक्टीविटी काउंसिल द्वारा ईज ऑफ डुईंग बिजनेस फार हायर प्रोडक्टीविटी एंनुसंधान, आधुनिक तकनीक को अपनाने तथा सस्टेनेएबल विकास की ओर प्रभावी कदम रहते हैं।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि लखानी अरमान समूह के सीएमडी व सुप्रसिद्ध उद्योग प्रबंधक केसी लखानी ने अपने संबोधन में सैल्फ सर्टिफिकेशन, सिंगल विंडो क्लीयरेंस, सरल व उदारीकृत श्रम कानून, कामगार, नियोक्ता व सरकारी अधिकारियों के बीच परस्पर बेहतर व सौहार्द संबंध का जिक्र करते कहा कि प्रोडक्टीविटी मुहिम के लिये यह काफी आवश्यक है।
श्री लखानी ने कहा कि मानव शक्ति, वित्त का उचित उपयोग ही वर्तमान स्पर्धात्मक विश्वस्तरीय स्पर्धा में भारत को सुपर पावर बना सकता है।
जेपी मल्होत्रा व उनकी टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते श्री लखानी ने कहा कि जागरूकता से उद्योग जगत को विकास की ओर अग्रसित किया जा सकता है जिसके लिए मल्होत्रा व उनकी टीम के प्रयास सराहनीय हैं।
हरियाणा प्रोडक्टीविटी काउंसिल के निवर्तमान प्रधान जीसी नारंग ने कहा कि ईजी डुईंग बिजनेस वास्तव में व्यापार को सरल, स्पर्धामयी तथा गतिमान बनाने के लिये आवश्यक है। कार्यक्रम में श्रम उपायुक्त अजयपाल दुड़ी, बाल कल्यानण चेयरमैन एच एस मलिक व एनएसआईसी के महाप्रबंधक डीके भाटिया भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल की द्विमासिक पत्रिका हरियाणा प्रोडक्टीविटी न्यूज़ का विमोचन केसी लखानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नेशनल प्रोडक्टीविटी काउंसिल द्वारा प्रदान ईडीबी पोस्टर्स भी वितरित किये गये।
श्री मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि ईडीबी एसएमई सैक्टर में स्पर्धा बढ़ाने में उपयोगी है और इससे लागत कम करने, क्रेडिट के बेहतर उपयोग, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नई संभावनाओं और मेक इन इंडिया ड्रीम की सफलता में सहायक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को अगले दो वर्षों में विश्व के 50 शीर्ष देशों की श्रेणी में लाने के लिये ईडीबी एक सरल प्रक्रिया है।
नेशनल प्रोडक्टीविटी वीक-2016 के संबंध में जानकारी देते श्री मल्होत्रा ने बताया कि मीडिया इंट्रैशन कवर के साथ-साथ 300 प्रोडक्टीविटी वीक काडर्स जारी किये गये हैंं और विभिन्न सेमिनार तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
थीम सेमिनार में सर्वश्री मालविका सिन्हा, उनांग मलिक, एनपी भटनागर, चारू स्मिता मल्होत्रा ने अपनी प्रेजैन्टेशन द्वारा प्रोडक्टीविटी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सभी वक्ताओं ने प्रोडक्टीविटी के लिये विचार विमर्श करने, सुरक्षा पर सोचने, श्रम कल्याण के लिये कार्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए इसे प्रोडक्टीविटी के लिये आवश्यक करार दिया। थीम सेमिनार में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जो फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फरीदाबाद चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एचएसआईआईडीसी, एनएसआईसी, ईएसआई, इंटक, एटक, डीएलसी, नीलकंठ, एफएमएस, एचएमएस, आईएमआई, युवाशक्ति ट्रस्ट, इम्पीरियल आटो तथा अन्य संस्थानों से संबद्ध थे। एचएल भुटानी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सेमिनार सभी वर्गों के लिये महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। जेपी त्रिपाठी ने इनपुट की महत्ता व तकनीकी सत्र पर निष्कर्ष व्याख्यान दिया जबकि बेचू गिरी ने श्रम क्षेत्र को उद्योग व प्रोडक्टीविटी के लिये काफी महत्वपूर्ण करार दिया।
कार्यक्रम में सर्वश्री टीएन सेठी, टीसी धवन, एमपी रूंगटा, आईएस भगत, केसी सिंह, मेजर जनरल एसके दत्त, एएन शर्मा, अजयपाल दुड़ी, एमके महतानी, केके नरूला, डी के भाटिया, कुलदीप सिंह, जेसी गुलाटी, संजय वधावन, अजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, डी पी सिंह, राजकुमार, अमित चौकसे, एस के डांगी, नवनीत गुम्बर, निर्मल मेहन्डले, उद्यम सिंह, तरसेम सिंह, जेसी अहलावत, हरीश मग्गू, सुभाष शर्मा, सीपी राव, गौतम चौधरी, दिनेश सहित बड़ी संख्या में उद्योग प्रबंधक व मीडिया से जुड़े लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Copy of Photo II

 

Copy of Photo III


Related posts

डॉ. सुमिता मिश्रा सम्मानित, हरियाणा को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य कृषि व्यवसाय पुरस्कार-2022

Metro Plus

विपुल गोयल ने अग्र समाज के लोगों से राजनीति में आने का आह्वान किया

Metro Plus

लक्की सिंगला ने नए तरीके से बुजुर्गों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

Metro Plus