Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद करना पुनीत कार्य है: सीमा त्रिखा

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 22 फरवरी: समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद करना पुनीत कार्य है जो एक ओर व्यक्ति को पुण्य का भागीदार बनाता है वहीं दूसरी और खुद को आत्मसंतुष्टि भी देता है यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने महाबीर इंन्टरनेशनल द्वारा प्रायोजित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लांइड, फरीदाबाद द्वारा संयोजित नेत्रहीन युगलो के शुभ विवाह के अवसर पर आयोजित समारोह में वर-वधु को अपनी शुभकामनाएं देने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर सुशील कुमार जैन, अजीत सिंह पटवा, हेम सिंह यादव, डॉ. एमपी सिंह, प्रमोद गुप्ता, सुषमा गुप्ता, राजकुमार जैन, लाभचंद मेहता, प्रवीण रंका, एसएन त्यागी, सुशील कुमार जैन, आनंद सागर सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सीमा त्रिखा ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोग समाज के साधन सम्पन्न लोगों की सामाजिक जिम्मेवारी होते हैं जिनकी वक्त पडऩे पर मदद करना उनका सामाजिक दायित्व है। इस प्रकार के आयोजन समाज में नैतिकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज कल्याण की भावना को भी बलवित करते हैं। उन्होंने समाज के साधन सम्पन्न एवं प्रबुद्ध लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में जरूरतमंदों की यथासंभव यथाशक्ति सहयोग देकर वह पुनीत के भागी बने। इससे पूर्व सीमा त्रिखा ने मैगपाई पर्यटक स्थल पर ब्रहांण समाज द्वारा आयोजित समारोह के अतिरिक्त सामाजिक व शैक्षिणक संस्थाओं द्वारा आयोजित समारोह में प्रतिभागिता भी की।


Related posts

नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रभक्ति का जादू लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा है: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

धान की पराली जलाने पर 2500 रूपये प्रति एकड़ व प्रति किसान जुर्माना किया जाएगा: उपायुक्त

Metro Plus

डिजिटलाईजेशन के उपयोग ने रोजगार व उद्यम की परिभाषा को बदला है: मल्होत्रा

Metro Plus