Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में रंगोत्सव में बच्चों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 29 फरवरी: तिगांव स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ‘रंगोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान तीन कैटेगिरी में बच्चों को ड्राइंग एवं कलरिंग में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। प्रतियोगिता में बच्चों ने खुलकर रंग बिखेरे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में बच्चों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, शमी यादव, प्रिंसिपल शिवानी श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि इस आयोजन के अवसर पर एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्कूल के बारे में उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को पूरी जानकारी दी गई, जिसे सभी उपस्थितजनों ने काफी सराहा। श्री यादव ने कहा कि स्कूल में दाखिला प्रक्रिया जारी है। वह अभिभावकों व बच्चों को इस बात का विश्वास दिलाते है कि स्कूल में उनको वह हर सुविधाएं मिलेगी जोकि स्कूलों में आवश्यक होती है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद आदि की भी पूरी तरह से व्यवस्था की गयी है ताकि छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी भागीदारी निभाते हुए अपना मुकाम हासिल कर सके।
श्री यादव ने बताया कि स्कूल में सुंदर कमरे, खेलने के लिए बड़ा मैदान, कंप्यूटर रूम, वैज्ञानिक प्रयोग के लिए लैब सहित अन्य कई ऐसी सुविधाएं बच्चों को दी जा रही है जोकि आज की पहली मांग है। स्कूल का अभिभावकों के साथ तालमेल सदैव बना रहता है। हमारा स्कूल का स्टॉफ समय-समय पर सेमीनार एवं अन्य गतिविधियां आयोजित करता रहता है जिससे बेहतर तालमेल के साथ छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलती है। स्कूल व अभिभावकों का तालमेल भी शिक्षा के स्तर को सुधारने में काफी महत्व रखता है।
गौरतलब है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखता है। स्कूल प्रशासन ने दूरदर्शी सोच और अपने शिक्षा को नया आयाम देने के जज्बे से इस शिखर को हासिल किया है। स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला-संस्कृति एवं अन्य एक्सट्रा केरिकुलर एक्टिविटीज़ का भी समय-समय पर आयोजन करता रहता है जिससे बच्चों को खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।

DSC_0172

DSC_0167



Related posts

जिला उपायुक्त विक्रम ने आमजन को दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Metro Plus

Modern B.P. स्कूल की छात्राओंं ने किया एक नायाब कार्ड रीडर का अविष्कार

Metro Plus

फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Metro Plus