Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अनुप मित्तल ने समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सदैव अपनी अहम भूमिका निभाई है: चिलाना

इंटरनेशनल एल्ली क्लब के प्रैसीडेंट बने एल्ली अनुप मित्तल
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद 29 फरवरी: एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल एल्ली क्लब के 2016-17 के लिए नवनियुक्त इंटरनेशनल प्रैसीडेंट अनुप मित्तल, डॉयरेक्टर के.जी. अग्रवाल, सेक्रैटरी एम.पी.एस. भारज, एडवाईजर ए.के.गोयल बनने पर गोल्डन ग्लैक्सी होटल में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर आरके चिलाना, सतीश परनामी, आर.के.गोयल, विष्णु गोयल, राजेश्वर गर्ग, पदम जैन, एस.सी.गुप्ता, देवेन्द्र गोयल, अशेाक अरोडा, राजेश शर्मा (गुडडु), महेश मित्तल, रवि मनचंदा, विनोद गर्ग, प्रदीप गर्ग, राजेश अग्रवाल ने परिवार सहित नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुबारकबाद देकर उनका फूलों के बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने श्रीमती अनिता मित्तल, वी.के.अवस्थी सहित सुमन अवस्थी का भी फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
नवनियुक्त प्रैसीडेंट अनुप मित्तल ने कहा कि 2016-17 में कैंसर डिटैक्शन कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक शहर में साथ ही साथ समय-समय पर जागरूकता अभियानों का भी आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर उपस्थितजनों केा सम्बोधित करते हुए आर.के. चिलाना ने कहा कि अनुप मित्तल को वह पिछले करीब 25 वर्षो से जानते है और उन्होंने पिछले 25 वर्षो में समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सदैव अपनी अहम भूमिका निभाई। आज उन्हीं कार्यो की बदौलत उन्हें इस जिम्मेवारी से नवाजा गया है।
इस मौके पर सभी आये हुए एल्ली व लायंस मैम्बरों ने विश्वास दिलाया कि अनुप मित्तल के साथ वह सभी समाजसेवा में अपनी अग्रणीय भूमिका निभायेंगे और उनके दिशा-निर्देशों पर चलेंगे।

R K CHILANA 1


Related posts

IEI Life Time Achievement Award to Er. J.P. Malhotra

Metro Plus

अभिभावक मंच और स्कूल संचालकों में पिस रहे हैं अभिभावक और छात्र

Metro Plus

पुलिस कमिश्रर की साकारत्मक कार्यशैली से कोरोना संक्रमितों और आम जनता में बंधी है आस।

Metro Plus