नवीन गुप्ता
फरीदाबाद 29 फरवरी: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने प्रयास स्कूल के छात्रों को ग्राहकों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रयास स्कूल के बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, नाटिका के बाद बच्चों ने सवाल जवाब सत्र में सक्रिय भागीदारी ली नाटिका में भाग लेने वाली एक छात्रा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कार्यक्रम के लिए तैयारी करते समय उसे अपने अधिकारों के बारे में पता चला और जब कल टिकट कंडक्टर ने पैसे लेने के बाद भी टिकट नही दी तो उसने टिकट कंडक्टर को टिकट देने के लिए मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में पवन गुप्ता, अध्यक्ष डीसी मॉडल स्कूल, प्रदीप बंसल, प्रदेश संयोजक, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, हर्ष मक्कड़, जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुनेष शर्मा, सह संयोजक, मैडम मधु शर्मा आदि उपस्थित थे।