Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

ललिथा कुमारमंगलम मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चल रहे स्वयंसिद्ध कार्यक्रम का बनेंगी हिस्सा

मार्च को गर्ल स्टूडेंट्स को अपने उत्साहवर्धन भाषणा से करेंगी प्रोत्साहित

जस्प्रीत कौर

फरीदाबाद, 2 फरवरी: एनसीडब्लयू (नैशनल कमिशन फॉर वूमन) की चेयरपर्सन श्रीमति ललिथा कुमारमंगलम मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के स्टूडेंट्स को अपने उत्साहवर्धन संबोधन से प्रोत्साहित करेंगी। मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में 12 फरवरी से चल रहे स्वयं सिद्ध- सेलिब्रेटिंग बींग ए वूमन प्रोग्राम के तहत श्रीमति ललिथा कुमारमंगलन यूनिविर्सिटी में शिरकत करेंगी। श्रीमति ललिथा कुमारमंगलम कार्यक्रम में महिला अधिकारों के बारे में स्टूडेंट्स को बताएंगी। श्रीमति ललिथा कुमारमंगलम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नैशनल एग्जीक्यूटिव बॉडी की सदस्य भी हैं। मुख्य अतिथि का संबोधन स्टूडेंट्स को लैंगिग समानता के लिए प्रोत्साहित करेगी। मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी 12 फरवरी से स्वयं सिद्ध प्रोग्राम का आयोजन सिंधु सरीजन एनजीओ के साथ मिलकर कर रहा है। यह कार्यक्रम 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसका समापन 8 मार्च को किया जाएगा।


Related posts

विजय प्रताप ने कहा, बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।

Metro Plus

भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से हुई नाकाम: सुधा भारद्वाज

Metro Plus

व्यापारी एकता मंच ने 1 नंबर बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Metro Plus