प्रदेश खुशहाल होगा तो हम भी खुशहाल होंगे: वाईके माहेश्वरी
ऋचा गुप्ता
फरीदाबाद, 5 मार्च: तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों ने प्रदेश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित रहने का संकल्प लिया। विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यालय के चेयरमैन वाईके माहेश्वरी ने सभी छात्रों को प्रदेश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व समर्पित रहने की शपथ दिलाई। छात्रों ने संकल्प लिया कि मुझे गर्व है कि मैं हरियाणा की इस पावन धरा का वासी हूं। मैं आजीवन अपने प्रदेश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि मैं आज से हर घर, हर गली, हर गांव और हर शहर में हरियाणा एक-हरियाणवी एक का संदेश पहुंचाऊंगा ताकि प्रदेश में शांति, सद्भाव, सहयोग तथा सौहार्द के रिश्ते और मजबूत हों। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकगणों ने यह शपथ ली। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 5 मार्च को संकल्प दिवस के रूप में मनाया है, जिसके लिए शिक्षा निर्देशालय से जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम जिले के सभी स्कूलों में संकल्प पत्र भेजा गया था।
इस मौके पर श्री माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश में जाट आंदोलन की आड़ में कुछ उपद्रवकारियों ने प्रदेश के भाईचारे को बिगाडऩे का काम किया था, लेकिन इस तरह के तत्व अपने मंसूबों में काययाब नहीं हो सकते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आपने आज जो यह संकल्प लिया है इसे अपने अंतकरण धारण कर अपने जीवन में उतारें। क्योंकि कोई भी घर, प्रदेश या देश तभी खुशहाल बन सकता है,जब वहां के नागरिकों में प्रदेश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और आपसी भाईचारा होगा। अगर हमारा प्रदेश खुशहाल होगा तो हम भी खुशहाल होंगे। इसलिए अपनी खुद की व प्रदेश की खुशहाली के लिए संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को अपने जीवन में उतारे।