Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शिवजयंती के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज ने निकाली शिव यात्रा

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 7 मार्च:
शिवजयंती के अवसर पर नीलम बाटा रोड़ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज केंद्र से शिव रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा को मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी एसीपी रामेश्वर दयाल लाम्बा व विधायक विपुल गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ यात्रा एनआईटी केंद्र से चलकर नेहरू ग्राउंड होते हुए एक नंबर पहुंची और वहां से वापिस केंद्र पर आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर एसीपी रामेश्वर दयाल लाम्बा ने कहा कि शिवजयंती महोत्सव हम सदियों से मनाते आ रहे हैं। लेकिन ब्रहमाकुमारीज ने शिव जयंती को मनाने का कारण बताया व साथ ही शिव संदेश देकर दुनिया में शांति फैलाने का काम कर रहे हंै। विधायक विपुल गोयल ने कहा कि ब्रह््माकुमारीज हर त्यौहार को बड़ी ही सादगी से मनाते है और आज शिव जयंती पर भी रथ यात्रा निकालना बहुत ही सुंदर है, इससे हर व्यक्ति तक शिव आगमन का संदेश पहुंचेगा। साथ ही ब्रह््माकुमारीज द्वारा सिखाए जा रहे गुणों को भी लोग देख सकेंगे।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज एनआईटी केंद्र की प्रमुख बीके ऊषा, बीके पूनम, बीके प्रिया, बीके सुन्दर भाई, योग शिक्षिका बीके ज्योति व अन्य लोग मौजूद थे।
shivratri brahmakumari


Related posts

देखें, आखिर क्या कहकर राजेश नागर ने लोगों का दिल जीता।

Metro Plus

शिक्षा मंत्री ने रो० गोपाल कुकरेजा को जिला प्रशासन की ओर से विशेष तौर पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Metro Plus

विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 12वीं के परीक्षा परिणाम में नये आयाम स्थापित किए।

Metro Plus