Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अपोलो हॉस्पिटल से आई डॉक्टरो की टीम द्वारा थैलासिमिया ग्रस्त बच्चों का चेक अप किया गया

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 11 मार्च: आज थैलासिमिया ग्रस्त बच्चों को खान दौलत राम धर्मशाला मे नि:शुल्क दवाओ का वितरण किया गया। इस आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका गुर्नीत चावला थी इस अवसर उन्होंने कहा की समाज की महिलाओ को अगर समाज की सेवा करनी है तो किटी पार्टियो को छोडऩा होगा अगर समाज को थैलसीमिया मुक्त करना है तो महिला वर्ग को आगे आना ही होगा। सरकार की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना करना पड़ रहा है पता नही सरकार को ये बात कब समज आएगी की थैलसीमिया को एक जानलेवा बीमारी तो है ही लाखो यूनिट रक्त के इन बच्चो पर हर साल खर्च हो जाते है। इस अवसर पर आज फरीदाबाद के दो नए बच्चे और थैलसीमिया ग्रस्त आये जिन का खर्च संस्था को ही उठाना होगा। आज संस्था व उपस्तिथ लोगों ने ये विचार किया की जिस नर्सिंग होम या किसी भी हॉस्पिटल मे अगर थैलसीमिया ग्रस्त बच्चा अगर पैदा हुआ तो उसके कोर्ट का ही रास्ता देखना होगा क्यू की जब इतने सारे टेस्ट ये लोग करवाते है तो थैलसीमिया का टेस्ट क्यू नही लिखते। अगर कोई व्यक्ति यह टेस्ट करवाने में असमर्थ है तो संस्था यह टेस्ट नि:शुल्क करवाने को तैयार है। क्यू की अगर थैलसीमिया ग्रस्त बच्चा पैदा हो जाता है तो संस्था परिवार व समाज पर एक बहुत बड़ा बोझ ही इस से तो अच्छा होगा की उसका नि:शुलक टेस्ट ही करवा दिया जाये। आज के इस विशेष कार्यक्रम में संदीप कौर, गौरव ढींगरा, रजत वैध, विद्या सागर कौशिक, बरखा असीजा, जेके भाटिया, कामिनी बांगा व डॉ० अमिता महाजन विशेष रूप से उपस्तिथ थे। सभी ने संस्थान के अथक प्रयासों की सराहना की इस अवसर पर संदीप कौर ने समाज के सभी वर्गो से अपील की गयी की समाज को आगे आकर इन बच्चों की तन मन धन से सेवा करनी चाहिये ताकि बिमारी से लड़ रहे बच्चे एक स्वस्थ जीवन जी सके जो उनका हक बनता है। साथ लोगों से अपील की जिस के यहां भी बच्चा पैदा होना है या शादी होनी है वो थैलसीमिया का टेस्ट जरूर करवा ले ताकि उनके यह स्वस्थ बच्चे पैदा हो आज जो दवा नि:शुल्क वितरित की गयी उसमे परफेक्ट ब्रेड के श्री एचआर बत्रा, श्री हरीश मित्तल पाली के्रशर जोन, मुकेश अग्रवाल, कमल मदान, दीपक भसीन, प्रीतपाल पाल सिंह, जसबीर सिंह, संजय कक्कड़ का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में रविंद्र्र डुडेजा, बीदास बतरा, जेके भाटिया, हरीश रतरा, पंकज चौधरी, डॉ० सतीश आहूजा, कमलेश डुडेजा, दयाल चंद उपस्तिथ थे। इस अवसर पर रविंद्र डुडेजा ने बताया की बिना सरकार के सहयोग से थैलसीमिया ग्रस्त बच्चों का पैदा होना नहीं रोका जा सकता है। आज जो दो नए बच्चे आये वो भी सरकार के कारण ही आये है अगर सरकार चाहे तो क्या नही हो सकता। आज ही अपोलो हॉस्पिटल देहली से आई डॉक्टरो की टीम द्वारा बच्चों का हेल्थ चेक अप किया गया अपोलो हॉस्पिटल से आई टीम में डॉ० अमिता महाजन, डॉ० अंजू विरमानी, डॉ० मानस विशेष रूप से उपस्तिथ थे। डॉ० अमिता महाजन ने बताया की जो बच्चे लगातार अपना चेक उप करवा रहे है व ठीक ढंग से दवाईया ले रहे है बहुत ही बढिय़ा जीवन जी रहे है


Related posts

मानव रचना में अपराधिक धाराओं पर किया गया एक्सपर्ट कार्यशाला का आयोजन

Metro Plus

भाई-चारे व एकता का प्रतीक है दीवाली मिलन समारोह: आरके चिलाना

Metro Plus

Dr. S.K गोयल को हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल का वर्ष 2019-2021 के लिए प्रधान चुना गया

Metro Plus