शारदा राठौर और गोपाल शर्मा ने एक हो बांधा समां
सिटी प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 21 मार्च: एक तरफ जहां हरियाणा विधानसभा के सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो एसवाईएल और जाट आंदोलन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं वहीं फरीदाबाद में एक मंच ऐसा भी था जहां सरकार को घेरने वाले ये नेता होली के रंग में एक हो रंगते नजर आए। चाहे वह कांग्रेस के विधायक ललित नागर हों या फिर इनेलो के विधायक नगेंद्र भड़ाना। ये सारे के सारे भाजपाई और कांग्रेसी नेता सिटी प्रेस क्लब द्वारा गोल्फ क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में एक साथ होली के रंग में रंग बरसे भीगे चुन्दर वाली रंग बरसे जैसे होली के रंगों के गीतों पर झूमकर थिरकते और गीत गाते नजर आए। और तो और हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर और उनके साथ तान में तान मिला रहे है बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने तो होली के एक से एक गीत गाकर पूरा मंच ही लूट लिया।
सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद द्वारा गोल्फ क्लब में आयोजित इस होली मिलन समारोह में शहर की राजनैतिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र की हस्तियों ने जमकर फूलों की होली खेली। उपस्थित गणमान्य लोगों ने एक-दूसरे को चंदन का तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी।
समारोह में विशेष तौर पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शहरवासियों को होली की बधाई दी। हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा एवं पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने होली के गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। जबकि भाजपा विधायक विपुल गोयल ने पत्रकारों संग ठुमके लगाए। जिला उपायुक्त चंद्रशेखर सपत्नीक समारोह में शामिल हुए। डा. चंद्रशेखर एवं हुडा प्रशासक श्रीमति गरिमा मित्तल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और फूलों की होली खेली। विधायक मूलचंद शर्मा, कांग्रेस विधायक ललित नागर, इनेलो विधायक नगेंद्र भड़ाना, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, डीसीपी पी.सी.पंवार, एसडीएम महावीर प्रसाद, उद्योगपति परमजीत चावला, उद्योगपति आर.एस.गांधी, उद्योगपति राजीव चावला, समाजसेवी नवीन चौधरी, युवा कांग्रेस नेता विजय प्रताप, विनय चौधरी, आर.के. चिलाना, प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगदीश भाटिया, भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता, रूप सिंह नागर, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष एवं उद्योगपति अरूण बजाज, महासचिव रविभूषण खत्री, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, व्यापार मंच के प्रधान अजय नौनिहाल, एवं समाजसेवी टोनी गुप्ता ने समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल, क्लब की वित्त कमेटी के चेयरमैन नवीन धमीजा, उप-प्रधान राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पी.एस. माटा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया, जबकि महासचिव संजय कपूर एवं संगठन सचिव दीपक गौतम ने मंच संचालन किया। क्लब के पदाधिकारी भोला पांडे, प्रचार सचिव खेमचंद गर्ग, शकुन रघुवंशी, मनोज भारती, दीपक मुखी, सचिन गौड़, विनोद मित्तल, पंकज सिंह, नरेश नरूला, मनोज भारती व मनोज तोमर ने समारोह में आए अतिथियों को चंदन का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
श्याम एंड पार्टी ने होली के गीतों की अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। देर रात तक होली मिलन का यह आयोजन चला। समारोह के पश्चात आए हुए अतिथियों ने सहभोज का आनंद लिया।
previous post