Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव सेवा समिति द्वारा धूम-धाम से मनाया गया होली समारोह

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 21 मार्च: मानव सेवा समिति ने होली मिलन समारोह आनंद उत्सव के रूप में मनाया। डीएलएफ सैक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में चले इस आनंद उत्सव में मानव परिवार के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को चंदन टीका लगाकर व सम्मान पगड़ी पहनाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस समारोह का उद्वघाटन मुख्य अतिथि सीए प्रमोद माहेश्वरी, समारोह अध्यक्ष सुरेन्द्र कपूर डॉयरेक्टर गोल्डन गैलेक्सी होटल व रिसोर्ट व विश्ष्टि अतिथि विनय प्रताप सिंह एडीसी गुडग़ांव, समाजसेवी कैलाश शर्मा, आरजी अग्रवाल, तेजपाल सिंह, संजय गोयल, डॉ० रमेश चन्द्र शर्मा उप जिला शिक्षा अधिकारी सीए सुधीर चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर बनारस से विशेष तौर पर प्रधारे कथा व्यास श्री पालन्दे जी महाराज ने मानव परिवार के सभी सदस्यों को आर्शीवाद प्रदान करते हुये होली की शुभ कामनाएं प्रदान की। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चैयरमेन अरूण बजाज, महासचिव कैलाश शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, ऊषा किरण शर्मा चैयरमेन महिला सैल, कोशाध्यक्ष सुरेन्द्र जग्गा, उपाध्यक्ष एससी गोयल, अरूण अहुजा, रोशल लाल बोरड़, दिनेश शर्मा, संयोजक मंडल के महेश अग्रवाल, बीआर सिंगला, प्रदीप टिबड़ेवाल, पीपी पसरीजा, वाईके माहेश्वरी, अमर खान, पुश्पा शर्मा, संदीप राठी, संदीप मित्तल ने सभी अतिथियों को स्मृृति चिन्ह देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्कृति संगम मंदिर की नृृत्य शिक्षिका पुश्पा रानी के नेतृृत्व में कलाकारों ने गीत संगीत व नृृत्य पर उम्दा प्रस्तूती देकर समारोह में खूब धमाल मचाया। कलाकारों द्वारा गाये गए बृृज के रसिया व गीतों पर मानव परिवार के सभी महिला पुरुष सदस्यों व बच्चों ने जमकर नृत्य किया। समारोह का विशेष आकर्षण बांके बिहारी व राधा कृष्ण की मनोहर झांकी रही जिस पर समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर फूलों की होली खेली और झांकी पर चढ़े हुए फूलों को प्रसाद मानकर एक-दूसरे पर बरसाया। इसके बाद कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए मयुर नृत्य पर सभी ने नृत्य किया। समारोह समापन के बाद सभी सदस्यों ने लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। समारोह के सफल संचालन में राज किशोर गुप्ता, बांके लाल सितोनी, पीडी गर्ग, राज राठी, संघमित्रा कौशिक, सीमा मंगला, सुनिता बंसल, दिव्या चंदा, अरूणा मित्तल आदि ने प्रमुख भुमिका निभाई।

DSCN2906

DSCN2982


Related posts

गढख़ेड़ा ने पेश की मिसाल, पढ़ी-लिखी 22 वर्षीय बेटी मीनाक्षी के सिर रखा सरपंची का ताज!

Metro Plus

Manav Rachna International स्कूल चार्मवुड में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन

Metro Plus

एमआरईआई के द्वारा फिरोजपुर कलां में मुफ्त स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

Metro Plus