Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है शहीद भगत सिंह : विकास चौधरी

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 23 मार्च: शहीदे आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने एनएच-5 स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, राकेश भड़ाना, ज्ञानचंद आहुजा ने भगत सिंह की प्रतिमा को गंगाजल से साफ किया और उन्हें नमन करते हुए ‘शहीद भगत सिंह अमर रहे ‘भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विकास चौधरी व राकेश भड़ाना ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़ा नायक भगत सिंह की कुर्बानी के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। शहीदे आजम भगतसिंह देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है और उनके जीवन से हम सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि देशभक्ति की कोई उम्र सीमा नहीं होती, यह तो एक जज्बा होता है, जिसे हमें अपने अंदर पैदा करना चाहिए और समय आने पर हमें देश की आन-बान-शान की रक्षा के लिए समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी नजर में जो भी नौजवान आज देश की रक्षा के लिए अपने प्राण को न्यौछावर करता है, उसमें वह भगतसिंह का रुप देखते है। वहीं दूसरी ताकतें आज शहीदों का अपमान करने पर तुली हुई है, जैसे चण्डीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह से बदलकर किसी संघी के नाम पर रखने का मामला हो, इससे पता चला है कि उनकी नजरों में शहीदों का कितना सम्मान है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि कुछ ताकतें देश को जातिवाद के नाम पर बांटने के कुप्रयास कर रही है इसलिए हम सभी को संगठित होकर ऐसी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह द्वारा देशवासियों को दी गई आजादी की धरोहर की रक्षा के लिए हम सभी को आज संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी दिनचर्या में से एक घंटे का समय देशसेवा के लिए अवश्य निकाले, तभी सही मायनों में उनको श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर मनीष शर्मा, मनोज प्रधान, शहीद अवंतीबाई लोधी फाउंडेशन के प्रधान रुप सिंह लोधी, उपाध्यक्ष ओमकार सिंह लोधी, संस्थापक लखन सिंह लोधी, मोहर सिंह लोधी, जयवीर, मानू प्रधान, राजन लखानी, ब्रहमप्रकाश गोयल, सुनील यादव, सुखविंद्र सिंह, नरेंद्र पहलवान, कर्मवीर, नीरज सौरोत, रोहताश सौरोत, रोहताश सिंह, सोनू अलावलपुर, सोनू मलिक, इंद्रीश अली सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

001


Related posts

रक्तदान करके सम्मान पाओ अपने रक्त से लोगों का जीवन बचाओ: भारत भूषण

Metro Plus

सीमा त्रिखा की देखरेख में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर किया गया पौधोरोपण।

Metro Plus

परमात्मा सबका आधार है। हर एक में और ब्रह्मांड के कण-कण में इसी का वास है: सतगुरू माता सुदीक्षा महाराज

Metro Plus